Page Loader
आयरलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे, भारत में चल रहा इलाज
सिमरनजीत सिंह गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती हैं (तस्वीर:एक्स/@cricketireland)

आयरलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे, भारत में चल रहा इलाज

Sep 05, 2024
12:25 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी सिमरनजीत 'सिमी' सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें एक्यूट लिवर फेलियर हो गया है। वह अभी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उनके लिवर को ट्रांसप्लांट करने का इंतजाम किया जा रहा है। सिमी का जन्म पंजाब के मोहाली में ही हुआ था। साल 2006 में वह आयरलैंड के डबलिन में मलाहाइड क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे। इसके बाद वह आयरलैंड के लिए ही खेलने लगे।

बयान

इस कारण भारत आए सिमी 

सिमी के ससुर परविंदर सिंह ने कहा, ​​"करीब 5-6 महीने पहले सिमी को बुखार हुआ जो बार-बार आता-जाता रहता था। उसने वहां जांच कराई, लेकिन कोई ठोस चीज सामने नहीं आई। वहां के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें मूल कारण का पता नहीं चल पाया और इसलिए वे दवा शुरू नहीं करेंगे। इलाज में देरी होने से सिमी की सेहत बिगड़ती जा रही थी, इसलिए बेहतर इलाज और देखभाल के लिए भारत में उसका इलाज कराने का फैसला किया गया।"

बीमारी

3 सितंबर को मेदांता में हुए भर्ती 

उन्होंने आगे कहा, "बुखार कम न होने पर सिमी को मोहाली के एक निजी अस्पताल में दूसरी जांच के लिए ले जाया गया। वहां टीबी की दवाइयों के साथ-साथ उसे स्टेरॉयड भी दिए गए। उनका बुखार फिर से बढ़ने लगा और उन्हें पीलिया हो गया। अगस्त के आखिरी हफ्ते में हम उन्हें पीजीआई ले गए, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं पता चला कि उनका लिवर फेलियर हो गया है। 3 सितंबर को उसे मेदांता ले आए।"

जानकारी

लिवर देने के लिए पत्नी आईं आगे 

सिमी की पत्नी अगमदीप कौर अपना लिवर देना चाहती हैं। सिमी AB+ ब्लड ग्रुप के कारण यूनिवर्सल रिसीवर हैं। डॉक्टर का मानना ​​है कि सर्जरी से उनको बहुत जल्दी जीवन रेखा मिलेगी। इसके साथ ही ट्रांसप्लांट जल्द ही होने की उम्मीद है।

करियर

कैसा रहा है सिमी का वनडे करियर?

सिमी ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2017 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 35 मैच की 30 पारियों में 25.92 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 का रहा है। 30 पारियों में उनके बल्ले से 22.80 की औसत से 593 रन भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रन रहा है। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है।

टी-20

सिमी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

सिमी ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में खेला था। उन्होंने 53 मैच की 53 पारियों में 27.84 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.61 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/9 का रहा है। बल्लेबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 53 मैच की 40 पारियों में 296 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57* रन रहा है।