ईरानी कप: शेष भारत को पहली पारी में विशाल बढ़त, दबाव में सौराष्ट्र
सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच पांच दिवसीय ईरानी कप मैच का दूसरा दिन काफी रोचक रहा। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन शेष भारत ने अपनी बढ़त में और इजाफा किया। टीम पहली पारी में 374 रन बनाकर ऑल आउट हुई। आइये जानते हैं मैच के दूसरे दिन किस टीम का पलड़ा भारी रहा और किन खिलाड़ियों ने छाप छोड़ी।
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
पहले दिन के स्कोर (205/3) से आगे खेलते हुए शेष भारत की टीम रविवार को 374 रनों पर ऑल आउट हुई। टीम को पहली पारी के आधार पर सौराष्ट्र पर 276 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई। टीम की ओर से सरफराज खान (138), कप्तान हनुमा विहारी (82) और सौरभ कुमार (55) शीर्ष स्कोरर रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए।
शेष भारत की शानदार बल्लेबाजी
पहले दिन नाबाद रहे सरफराज अपनी पारी में मात्र 13 रन जोड़कर 138 पर के स्कोर पर आउट हुए। ये उनके फर्स्ट क्लास (FC) करियर का 10वां शतक रहा। कप्तान विहारी भी ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक सके और अपने स्कोर में 20 रन जोड़कर चलते बने। निचले क्रम में सौरभ (55) और जयंत यादव (37) ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। सौराष्ट्र की ओर से चेतन साकरिया ने पांच, उनादकट-चिराग ने दो-दो विकेट लिए।
24वें FC शतक से चूके हनुमा विहारी
कप्तान विहारी मात्र 18 रनों से अपने FC करियर का 24वां शतक जमाने से चूक गए। हालांकि उनकी पारी काफी आकर्षक रही। उन्होंने 44.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 184 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाए। इस पारी के दौरान ही उन्होंने ने अपने FC करियर के 8,000 रन भी पूरे कर लिए। वे भारत की ओर से 16 टेस्ट मैचों में 839 रन बना चुके हैं।
दूसरी पारी में भी लड़खड़ाए सौराष्ट्र के बल्लेबाज
पहली पारी की नाकामी से सबक न लेते हुए सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब ही रही। टीम ने 49 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। हार्विक देसाई (20), स्नेह पटेल (16) जल्दी आउट हुए। टीम को 34 के स्कोर पर पहला और 38 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। दोनों ही विकेट सौरभ कुमार के खाते में गए। दूसरे दिन चिराग तीन और घर्मेंद्र सिंह जडेजा आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
कौन हैं सौराष्ट्र की ओर से पांच विकेट लेने वाले चेतन साकरिया?
सौराष्ट्र की ओर से युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया ने FC करियर में तीसरी बार एक पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने 3.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 28 ओवर में 93 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया। FC करियर में उन्होंने 18 मैचों में 53 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 15 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं। साकरिया भारत के लिए एक वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।