ईरानी कप 2024: तनुश कोटियन ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक, जानिए आंकड़े
ईरानी कप 2024 में मुंबई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तनुश कोटियन ने शानदार शतकीय पारी (114) खेली है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 136 गेंदों में पूरा किया। एक समय मुंबई की टीम के 8 बल्लेबाज 171 रन पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से कोटियन ने पारी को संभाला। उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रमक बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को मौका ही नहीं दिया। आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
कैसी रही कोटियन की पारी और साझेदारी?
कोटियन नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने पहले सरफराज खान के साथ 59 गेंदों में 42 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद मोहित अवस्थी के साथ 9वें विकेट के लिए 200 गेंदों में 158* रन की साझेदारी निभाई। कोटियन ने 150 गेंदों पर 114 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी निकला। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और 124 गेंदों में 64 रन बनाए थे।
कोटियन के प्रथम श्रेणी आंकड़ों पर एक नजर
कोटियन ने 30 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 42 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 41 से ज्यादा की औसत से 1,451 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रन रहा है। गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 30 मैच में लगभग 26 की औसत के साथ 88 विकेट लिए हैं। कोटियन का गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/58 का रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में कोटियन के आंकड़े
लिस्ट-A क्रिकेट में कोटियन ने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में उन्होंने 39.95 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 का है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 19 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में कोटियन ने अब तक 24 मैच खेले हैं और इसकी 22 पारियों में 24 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 21.50 की औसत से 86 रन बनाए हैं।
कोटियन ने बनाया ये रिकॉर्ड
कोटियन ईरानी कप के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने नंबर-8 या उससे निचे बल्लेबाजी करते हुए एक ही टेस्ट में 2 बार 50+ का स्कोर बनाया है। इसके अलावा मोहित अवस्थी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है।
मुंबई ने 27 साल बाद जीता ईरानी कप
ईरानी कप 2024 का खिताब मुंबई ने अपने नाम कर लिया है। शेष भारत के खिलाफ यह मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई को जीत मिल गई। साल 1997 के बाद यह पहला मौका है, जब मुंबई की टीम ने ईरानी कप अपने नाम किया है। 15वीं बार मुंबई ने ईरानी कप जीता है और टीम ने यह मुकाम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में हासिल किया है।