ईरानी कप 2024: मुकेश कुमार ने एक पारी में लिए 5 विकेट, ऐसे रहे आंकड़े
क्या है खबर?
मुंबई क्रिकेट टीम और शेष भारत के बीच खेले जा रहे ईरानी कप 2024 में मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने मुकाबले के तीसरे दिन मुंबई के जुनैद खान को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया।
यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 8वां 5 विकेट हॉल है।
मुकेश ने मुंबई को पहले दिन शुरुआती झटके दिए थे। हालांकि, मुंबई इसके बावजूद संभल गई और बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
गेंदबाजी
कैसी रही मुकेश की गेंदबाजी?
मुकेश ने मुकाबले में 30 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर डाले और 110 रन खर्च किए।
उन्होंने पृथ्वी शॉ (4), आयुष म्हात्रे (19), हार्दिक तामोरे (0), शम्स मुलानी (5) और जुनैद खान (0) को अपना शिकार बनाया।
मुकेश के अलावा यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
मुकेश अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार अच्छा कर रहे हैं।
प्रथम श्रेणी
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुकेश के आंकड़े
मुकेश ने अब तक 47 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.38 की शानदार औसत के साथ 186 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल और 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/32 का रहा है।
मुकेश ने 30 लिस्ट-A मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38.41 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/30 का रहा है।
टेस्ट
भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं मुकेश
मुकेश भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसकी 6 पारियों में 25.57 की औसत से उन्होंने 7 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/56 का रहा है। इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 6 मुकाबले खेले हैं और 43.40 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो मुकेश ने 17 मैच खेले हैं और इसकी 17 पारियों में 20 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 का रहा है।
स्कोर
मुंबई ने बनाया बनाया बड़ा स्कोर
मुंबई ने पहली पारी में 537 का स्कोर बनाया है। सरफराज खान 222 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 286 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 25 चौके के अलावा 4 छक्के भी निकले।
उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 97 रन की पारी खेली। उन्होंने 234 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला।
श्रेयस अय्यर ने भी 57 रन की पारी खेली। तनुश कोटियन ने 64 रन बनाए।