ईरानी कप 2024: ध्रुव जुरेल शतक से चूके, पूरे किए 1,000 प्रथम श्रेणी रन
ईरानी कप 2024 में शेष भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (93) खेली। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि महज 7 रन से अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक पूरा करने से चूक गए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने खास उपलब्धि हासिल की। पारी का 18वां रन बनाते ही उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,000 रन पूरे हो गए। उनकी पारी की बदौलत शेष भारत की टीम बेहतर स्थिति में पहुंच पाई।
कैसी रही जुरेल की पारी और साझेदारी?
मुंबई की ओर से बनाए गए 537 रन के जवाब में शेष भारत की टीम ने 228 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद बल्लेबाजी पर जुरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने शतकवीर अभिमन्यु ईश्वरन (191) के साथ 5वें विकेट के लिए 168 रन जोड़कर स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। वह पारी में 121 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाकर शम्स मुलानी का शिकार बने।
कैसा रहा है जुरेल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
जुरेल ने साल 2022 में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 20 मैचों की 26 पारियों में लगभग 45 की औसत और 56 की स्ट्राइक रेट से 1,075 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 7 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन का रहा है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 3 टेस्ट की 4 पारियों में 190 रन अपने नाम कर चुके हैं।