Page Loader
महेंद्र सिंह धोनी की याचिका पर IPS अधिकारी को जेल, जानिए क्या है पूरा मामला
महेेंद्र सिंह धोनी की याचिका पर IPS अधिकारी को मिली सजा (तस्वीर:एक्स/@IPL)

महेंद्र सिंह धोनी की याचिका पर IPS अधिकारी को जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

Dec 15, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

मद्रास हाई कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर से दायर अदालत की अवमानना याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने दोषी सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी जी संपत कुमार को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है। हालांकि, जस्टिस एसएस सुंदर की खंडपीठ ने संपत कुमार को सजा के खिलाफ अपील करने में सक्षम बनाने के लिए सजा के कार्यान्वयन को 30 दिनों के लिए निलंबित किया है।

प्रकरण

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी ने 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के लिए तत्कालीन IPL अधिकारी संपत कुमार और एक टेलीविजन चैनल के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उसके बाद धोनी ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए IPS अधिकारी पर अदालत की अवमानना का मामला दायर किया था। उस मामले में कोर्ट ने अब सजा सुनाई है।

जांच

IPS अधिकारी ने की थी मैच फिक्सिंग मामले की जांच

रिपोर्ट के अनुसार, संपत कुमार ने IPL में मैच फिक्सिंग मामले की शुरुआती जांच की थी। हालांकि, बाद में उन पर कुछ सट्टेबाजों को मामले से बाहर करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप लगने पर मामले से हटा दिया गया और निलंबित कर दिया गया। साल 2019 में एक ट्रायल कोर्ट ने अपर्याप्त सबूतों के आधार पर उन्हें बरी कर दिया गया था। उन्होंने कहा था कि घोटाले को उजागर करने से रोकने के लिए उन्हें फंसाया गया था।

करियर

कैसा रहा है धोनी का अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर? 

धोनी ने भारत के लिए सबसे अधिक 332 टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी की है। इनमें से उन्होंने 178 मैचों में जीत दर्ज की, 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे। उन्होंने 90 टेस्ट में 4,876, 350 वनडे में 10,773 और 98 टी-20 में 1,617 रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 250 IPL मैचों में 5,082 रन बनाए हैं। वह 3 ICC ट्रॉफी (वनडे और टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं।