विदेशी खिलाड़ियों के बिना IPL सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसा हो जाएगा- CSK
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया जा चुका है। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है। IPL का आयोजन विदेशी खिलाड़ियों के बिना भी कराए जाने पर विचार हो चुका है, लेकिन अब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का कहना है कि इस तरह टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हो जाएगा।
विदेशी खिलाड़ियों के बिना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बन जाएगा IPL- सूत्र
CSK के करीबी सूत्र ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर PTI से कहा कि टीम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ IPL खेलने के लिए राजी नहीं है। सूत्र ने आगे कहा, "विदेशी खिलाड़ी नहीं रहे तो यह भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने जैसा हो जाएगा। परिस्थितियां लगातार खराब होती जा रही हैं और फ्रेंचाइजी लंबे समय से BCCI के साथ संपर्क में नहीं है।"
IPL रद्द होने पर BCCI को होगा 4,000 करोड़ रूपये का नुकसान- BCCI कोषाध्यक्ष
BCCI हर हाल में IPL का आयोजन कराना चाहती है क्योंकि इस साल यदि टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होता है तो उन्हें भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने हाल ही में PTI से कहा था, "यदि IPL का आयोजन नहीं हुआ तो बोर्ड को 4,000 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। टूर्नामेंट रद्द होने पर बोर्ड बड़ी मुसीबत में पड़ जाएगा।"
केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने को तैयार है राजस्थान
भले ही CSK केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने को तैयार नहीं है, लेकिन हाल ही में राजस्थान रॉयल्स को एक्सीक्यूटिव चेयरमैन रंजीत बारठाकुर ने ऐसा करने का सुझाव दिया था। उन्होंने PTI से कहा था, "पहले हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ IPL के बारे में नहीं सोच सकते थे, लेकिन अब ऐसा सोचने के लिए हमारे पास पर्याप्त क्वालिटी है। IPL रद्द करने से अच्छा है कि इसे केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला जाए।"
BCCI के लिए हैं ये मुश्किलें और ये विकल्प
BCCI को यदि IPL का आयोजन विदेशी खिलाड़ियों के साथ करना है तो फिर उन्हें यात्रा और वीजा पर लगे प्रतिबंध खत्म होने की उम्मीद करनी होगी। इसके अलावा उनके पास एक विकल्प यह है कि वे इंतजार करें और देखें कि ICC टी-20 विश्वकप 2020 को लेकर क्या निर्णय लेता है। यदि 2020 टी-20 विश्वकप रद्द होता है तो फिर उसी समय पर IPL का आयोजन कराया जा सकता है।