IPL 2022: कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने अपना IPL डेब्यू किया। इसके साथ ही वह IPL में हिस्सा लेने वाले अफगानिस्तान के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, वह अपने पहले मैच में महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं ले सके। आइए उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
फारूकी अपने पहले मैच में बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने RCB के खिलाफ चार ओवर गेंदबाजी की और 47 रन लुटाए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके। उनके आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने लगातार तीन छक्के भी जड़े।
फारूकी 2020 में अफगानिस्तान की अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने उस विश्व कप में 5.12 के इकॉनमी रेट से चार मैचों में पांच विकेट लिए थे। वह IPL 2020 में पंजाब किंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज शामिल हुए थे। इसके बाद पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नेट गेंदबाज थे। दो सीजन सहायक सदस्य के रूप में मेहनत करने के बाद SRH ने उन पर भरोसा जताया।
फारूकी ने मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक अफगानिस्तान की ओर से तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 12 की औसत और 6 की इकॉनमी रेट से छह विकेट ले लिए हैं। 21 वर्षीय फारूकी ने चार वनडे में 25.14 की औसत और 5.20 की इकॉनमी रेट से सात विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू इसी साल जनवरी में किया था।
फारूकी IPL में हिस्सा लेने वाले चौथे अफगानी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान लीग में खेल चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये चारों खिलाड़ी SRH का हिस्सा रह चुके हैं। बता दें राशिद IPL में खेलने वाले सबसे पहले अफगानी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2017 में RCB के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। उसी सीजन में नबी ने भी डेब्यू किया था। मुजीब ने 2018 में अपना IPL डेब्यू किया था।