IPL: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
इस मुकाबले में RCB की टीम को अपने कप्तान विराट कोहली से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। बता दें पिछले में कोहली सिर्फ पांच रन ही बना सके थे। हालांकि, उनका RR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है।
कोहली के RR के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
कोहली का करियर और राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
IPL में इस समय कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक लीग में 194 मैचों में 37.89 की औसत से 5,949 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 39 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
अब तक, RR के खिलाफ कोहली ने 22 मैचों में 112.35 के स्ट्राइक-रेट से 482 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 छक्के और 37 चौके भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
राजस्थान के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने IPL में क्रिस मॉरिस की 54 गेंदों का सामना किया है और 71 रन बनाने में सफल रहे हैं, जबकि मॉरिस ने उन्हें एक बार आउट किया है।
वहीं कोहली ने मुस्तफिजुर रहमान की 31 गेंदों पर 44 रन बनाए हैं। इस बीच मुस्तफिजुर RCB के कप्तान को सिर्फ एक बार आउट कर सके हैं।
जयदेव उनादकट की 36 गेंदों पर कोहली ने 44 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ उनादकट ने उन्हें कभी आउट नहीं किया है।
तेज और स्पिन गेंदबाज
तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली
IPL में विराट कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,803 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 122 छक्के और 376 चौके भी लगाए हैं। दूसरी ओर कोहली को तेज गेंदबाजों ने 106 बार आउट किया है।
कोहली ने स्पिनरों के खिलाफ 80 छक्के और 137 चौके की मदद से 2,143 रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ कोहली को स्पिनरों ने 39 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
डाटा
इस सीजन में अब तक ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
इस सीजन में अब तक कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकल सकी है। कोहली ने अपने पिछले तीन मैचों में 23.67 की औसत से 71 रन बनाए हैं। इस बीच उनके स्कोर क्रमशः 5, 33 और 33 के रहे हैं।