19 सितंबर से दोबारा शुरू होगा IPL 2021, 15 अक्टूबर को फाइनल- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन UAE में 19 सितंबर से खेला जाएगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने ANI को यह जानकारी दी है। पिछली बार की तरह इस बार भी लीग के मुकाबले दुबई, शारजाह और अबू धाबी के मैदानों में खेले जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
19 सितंबर से शुरू होगी लीग- सूत्र
BCCI के अधिकारी ने इस बारे में बताया, "चर्चा वास्तव में अच्छी रही और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हमें SGM से पहले ही इस आयोजन की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी। 19 सितंबर से स्थगित हुए सीजन की फिर से शुरुआत होगी जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।" बता दें 29 मई को BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग में UAE को मेजबानी देने के पक्ष में मुहर लगी थी।
अधिकतर विदेशी खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा, अधिकारी ने जताई उम्मीद
लीग के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी के सवाल पर अधिकारी ने बताया कि अभी विदेशी बोर्ड से बातजीत जारी रही है और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा, "अधिकतर विदेशी खिलाड़ी टी-20 लीग के बचे मैच में खेले सकेंगे। अगर कुछ खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो उन पर बाद में फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि मौजूदा सीजन के बचे हुए मैच शानदार तरीके से आयोजित होंगे।"
विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर आश्वस्त हैं कुछ फ्रेंचाइजी
लीग के फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि BCCI विदेशी खिलाड़ियों को लेकर रास्ता निकाल लेगा। उन्होंने कहा, "BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद हमें यह बताया गया कि इस बारे में विदेशी बोर्ड्स से बातचीत की जाएगी और उनकी उपलब्धता पर विचार होगा। हमें विश्वास है कि BCCI इसका समाधान ढूंढ लेगा। यह BCCI के अधिकारियों का मामला है, इसलिए हमें उनके निर्णय का इंतजार करना चाहिए।"
04 मई को स्थगित हुई थी लीग
IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।
ऐसी है शीर्ष पांच टीमों की स्थिति
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने आठ में से छह मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने सात में से पांच मैच जीते हैं और दूसरे पायदान पर है। पांच मैच जीतकर विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर इस सूची में तीसरे पायदान पर है। गत विजेता मुंबई चार मैच जीतकर आठ अंको के साथ चौथे स्थान पर है। तालिका में पांचवे पायदान पर तीन जीत के साथ राजस्थान है।
फिलहाल इस सीजन में शिखर धवन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
दिल्ली के शिखर धवन ने आठ मैचों में 54.28 की औसत से 380 रन बनाकर फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं बैंगलोर के हर्षल पटेल ने सात मैचों में 15.11 की औसत और 9.17 की इकॉनमी रेट से सर्वाधिक 17 विकेट लिए हैं।