LOADING...
IPL: इन खिलाड़ियों ने खेले 3 फाइनल और तीनों में उनकी टीमों को मिली हार
इस सीजन में PBKS से उपविजेता रहे चहल (तस्वीर: एक्स/@yuzi_chahal)

IPL: इन खिलाड़ियों ने खेले 3 फाइनल और तीनों में उनकी टीमों को मिली हार

Jun 06, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 6 रन से हार मिली। इसके साथ ही PBKS का पहला खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। वहीं, PBKS के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर ट्रॉफी जीतने में असफल रहे। इस बीच उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 3 फाइनल खेले और सभी में उनकी टीम हारी हैं।

#1 

युजवेंद्र चहल (2016, 2022 और 2025)

IPL के इतिहास में 200 से अधिक विकेट ले चुके चहल 3 अलग-अलग टीमों से फाइनल खेल चुके हैं और सभी में उन्हें हार मिली है। वह 2016 में RCB की ओर से फाइनल खेले थे, जिसमें उनकी टीम को हार मिली थी। उन्होंने 1 विकेट लिया था। इसके बाद 2022 में RR की ओर से फाइनल खेले और उसमें भी उनकी टीम हारी थी। IPL 2025 में वह PBKS से खेलते हुए सिर्फ 1 विकेट ही ले सके थे।

#2 

मोहित शर्मा (2013, 2015 और 2023)

मोहित शर्मा ने अपने IPL करियर में 2 बार CSK (2013 और 2015) के लिए और 1 बार GT (2023) के लिए फाइनल मैच खेले और सभी में उनकी टीम उपविजेता रही। 2013 के फाइनल में MI ने CSK को हराया था। उस मैच में मोहित ने 1 विकेट लिया था। 2014 में CSK को फिर MI से ही हार मिली थी। वहीं, 2023 में GT को CSK के खिलाफ हार मिली, जिसमें मोहित ने 3 विकेट लिए थे।

#3 

राहुल त्रिपाठी (2017, 2021 और 2024)

राहुल त्रिपाठी ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से MI के खिलाफ फाइनल खेला था, जिसमें उन्होंने 3 रन बनाए थे। MI ने वो मैच 1 रन से जीता था। IPL 2021 के फाइनल में त्रिपाठी, KKR की ओर से CSK के खिलाफ खेले थे, जिसमें उनकी टीम उपविजेता रही थी। उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे। IPL 2024 के फाइनल में SRH से खेलते हुए त्रिपाठी ने KKR के खिलाफ 9 रन बनाए और उनकी टीम उपविजेता रही थी।

#4 

इन खिलाड़ियों ने हारे हैं अपने दोनों फाइनल 

RCB के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल 2 फाइनल खेले हैं और दोनों में उनकी टीमों को हार मिली थी। ये दोनों पूर्व खिलाड़ी RCB से 2011 और 2016 फाइनल में खेले थे। पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान भी 2 फाइनल में हारकर उपविजेता रहे थे। वहीं, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकड, श्रीनाथ अरविन्द और लक्ष्मीपति बालाजी भी 2-2 फाइनल हारने वाले खिलाड़ी हैं।