
IPL: किसी टीम से डेब्यू करते हुए इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अब तक 100 से ज्यादा शतक लग चुके हैं।
इस टी-20 लीग में अब तक कुल 23 बल्लेबाज, 1 से अधिक शतक लगाने में सफल हुए हैं। RCB के दिग्गज विराट कोहली सर्वाधिक 8 शतक लगाकर शीर्ष पर मौजूद हैं।
IPL के अब तक के इतिहास में अब तक 4 बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने किसी टीम से डेब्यू करते हुए शतक लगाए हैं।
आइए उनके बारे में जानते हैं।
#1
ब्रेंडन मैकुलम (KKR बनाम RCB, 2008)
IPL 2008 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शतक लगाया था।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में मैकुलम ने 73 गेंदों पर 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे।
उनकी पारी की बदौलत KKR ने 222/3 का स्कोर बनाया था।
जवाब में RCB की टीम सिर्फ 82 रन पर ही सिमट गई थी।
#2
माइक हसी (CSK बनाम PBKS, 2008)
IPL 2008 के दूसरे ही मैच में CSK के माइक हसी के बल्ले से शतक निकला था।
CSK से खेलते हुए इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने PBKS के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए थे।
अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए थे।
उनके शतक की बदौलत CSK ने पहले खेलते हुए 240/5 का स्कोर बनाया था।
आखिर में लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS की टीम 207/4 का स्कोर ही बना सकी थी।
#3
ईशान किशन (SRH बनाम RR, 2025)
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेल रहे हैं।
उन्होंने इस टीम से खेलते हुए अपने पहले मैच में RR के खिलाफ 47 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए थे।
उनकी ताबड़तोड़ शतकीय पारी के चलते ही SRH ने 286/6 का स्कोर बनाया था।
आखिर में RR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 242/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
क्रिस गेल (RCB बनाम KKR, 2011)
IPL 2011 में क्रिस गेल ने RCB से डेब्यू किया था। उन्होंने इस टीम से खेलते हुए अपनी पहली पारी में KKR के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए थे।
अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
उनके शतक की बदौलत RCB ने जीत के लिए मिले 172 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल किया था।
RCB ने वो मैच 9 विकेट से जीता था।