
IPL: इन बल्लेबाजों ने 2 या अधिक टीमों के खिलाफ बनाए हैं 1,000+ रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का इस समय 18वां संस्करण खेला जा रहा है।
लगभग 2 दशक पुरानी इस टी-20 लीग में अब तक खेल के हर विभाग में कई बड़े रिकॉर्ड्स देखने को मिले हैं।
इस दौरान अब तक चुनिंदा बल्लेबाजों ही एक टीम के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बना पाए हैं।
इस बीच उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 2 या उससे अधिक टीमों के खिलाफ 1000+ रन बनाए हैं।
#1
विराट कोहली (बनाम CSK, DC, KKR, और PBKS)
IPL में रनों का अंबार लगा चुके विराट कोहली सबसे ज्यादा 4 टीमों के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाए हैं।
उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 32 पारियों में 37.61 की औसत और 126.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,053 रन बनाए हैं।
कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विरुद्ध 29 मैचों में 50.33 की औसत से 1057 रन बनाए हैं।
उन्होंने KKR के खिलाफ 1,021 रन बनाए थे।
PBKS के विरुद्ध कोहली ने 1,030 रन बनाए थे।
#2
रोहित शर्मा (बनाम DC और KKR)
MI के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
उन्होंने DC के खिलाफ 35 मैचों में 32.31 की औसत और 132.56 की स्ट्राइक रेट से 1,034 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
रोहित ने KKR के विरुद्ध 34 पारियों में 39.63 की औसत और 128.14 की स्ट्राइक रेट से 1,070 रन बनाए हैं।
#3
डेविड वार्नर (बनाम KKR और PBKS)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर भी 2 टीमों के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 28 पारियों में 43.72 की औसत और 145.15 की स्ट्राइक रेट से 1,093 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वार्नर ने PBKS के खिलाफ 26 पारियों में 49.30 की औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट से 1,134 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं।
#4
शिखर धवन ने सिर्फ CSK के खिलाफ बनाए हैं 1,000+ रन
IPL के इतिहास में शिखर धवन ने CSK के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाए थे।
उन्होंने 29 पारियों में 44.04 की औसत और 131.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,057 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 8 अर्धशतक लगाए हैं।
धवन ने KKR के खिलाफ 907 रन और MI के विरुद्ध 901 रन बनाए थे। बता दें कि वह IPL से संन्यास ले चुके हैं।