
IPL: 15 रन तक 4 विकेट गिरने के बाद 140+ का स्कोर बनाने वाली टीमें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय SRH का स्कोर 13/4 था, लेकिन हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) की पारियों से टीम 143/8 का स्कोर बनाने में सफल रही।
आइए IPL इतिहास में 15 से कम रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 140+ का स्कोर बनाने वाली टीमों पर नजर डालते हैं।
#1
PBKS ( 14/4 से 183 बनाम MI, 2024)
IPL 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने MI के खिलाफ 193 रनों का पीछा करते हुए एक समय 14 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 183/10 का स्कोर बनाया था।
जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएट्जी की घातक गेंदबाजी के बाद शशांक सिंह और हरप्रीत सिंह के बीच 35 रनों की साझेदारी ने पारी को स्थिर कर दिया।
इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को 183 तक पहुंचा दिया।
#2
दिल्ली कैपिटल्स ( 7/4 से 146 बनाम MI, 2011)
IPL 2011 के 49वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने MI के खिलाफ 179 रनों का पीछा करते हुए 7 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 146/10 का स्कोर बनाया था।
मुनाफ पटेल के 2 विकेटों ने DC को शुरुआत खराब कर दी। इस बीच, वेणुगोपाल राव और जेम्स होप्स (55) के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई।
इसी तरह इरफान पठान और होप्स के बीच अहम साझेदारी हुई। ऐसे में DC 19.5 ओवर में 146 रन बना पाई।
#3
MI ( 7/4 से 145 बनाम RCB, 2017)
IPL 2017 के 12वें मैच में 143 रनों का पीछा करते हुए MI ने शानदार वापसी करते हुए RCB को 4 विकेट से हराया था।
तीसरे ओवर में 7/4 पर संघर्ष करने के बाद किरोन पोलार्ड और नितीश राणा ने 26 रनों की साझेदारी कर MI को संभाला।
इसके बाद पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के बीच 95 रन की मैच विजयी साझेदारी ने (18.5 ओवर) लक्ष्य हासिल कर लिया।
पोलार्ड ने 47 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी।
#4
SRH (13/4 से 143/8 बनाम MI, 2025)
13 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद SRH ने MI के खिलाफ मजबूत वापसी की। क्लासेन और मनोहर के बीच 99 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी ने स्थिति को बदल दिया।
क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, मनोहर की 37 गेंदों पर 43 रन की पारी पर्याप्त नहीं थी, क्योंकि ट्रेंट बोल्ट 4/26 के प्रदर्शन ने SRH को 143/8 पर ही रोक दिया।
अंततः SRH ने 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।