
अप्रैल में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अप्रैल 2021 में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज ICC सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी।
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 26 मार्च को जोहान्सबर्ग रवाना होगी।
बता दें पहले दक्षिण अफ्रीका का यह मूल दौरा अक्टूबर 2020 में होना था, जो कि कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
पाकिस्तान की टीम देगी कड़ी चुनौती- स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने पाकिस्तान के दौरे को लेकर कहा, "पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका के दौरे की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। कुछ सालों से पाकिस्तान ने खुद को खतरनाक टीमों की सूची में बनाकर रखा है और मुझे यकीन है कि वह अगले दौरे में भी प्रोटियाज टीम को कड़ी चुनौती देंगे।"
बयान के अनुसार इस दौरान 'बेटवे पिंक वनडे' भी खेला जाएगा।
बयान
चौथे टी-20 को जोड़ने के लिए PCB के आभारी हैं- स्मिथ
पिछले साल अक्टूबर में होने वाले दौरे में तीन टी-20 खेले जाने थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अनुरोध के बाद अब इस साल चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
पूर्व प्रोटियाज कप्तान ग्रीम स्मिथ ने आगे कहा, "हम सीमित समय में चौथे टी-20 को जोड़ने के लिए PCB के आभारी हैं, जिन्होनें हमारे अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है। इससे हमे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का समय मिल सकेगा।"
कार्यक्रम
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे का सम्पूर्ण कार्यक्रम
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका के दौरे की शुरुआत 02 अप्रैल से होने वाले पहले वनडे मुकाबले से हो जाएगी।
इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 04 और 07 अप्रैल को होंगे। पहला और तीसरा वनडे सेंचुरियन में जबकि दूसरा वनडे जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
वहीं टी-20 सीरीज के मैच क्रमशः 10, 12, 14 और 16 अप्रैल को होने हैं।
शुरुआती दो टी-20 जोहान्सबर्ग में जबकि अंतिम दो टी-20 सेंचुरियन में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
इस समय पाकिस्तान दौरे पर है दक्षिण अफ्रीका की टीम
इस समय पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसे पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप किया है।
इसके बाद बीते गुरुवार को पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने तीन रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 13 और 14 फरवरी को लाहौर में ही खेले जाएंगे।