Page Loader
IPL 2021: व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए UAE जा सकते हैं फ्रेंचाइजियों के अधिकारी
सितंबर में दोबारा शुरु होगी लीग

IPL 2021: व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए UAE जा सकते हैं फ्रेंचाइजियों के अधिकारी

लेखन Neeraj Pandey
Jun 25, 2021
07:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि सितंबर में लीग को दोबारा शुरु किया जाएगा। लीग के दोबारा शुरु होने से पहले ही कुछ IPL फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों के रुकने की व्यवस्था देखने के लिए अपने अधिकारियों को अगले महीने UAE भेज सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

अपडेट

06 जुलाई के बाद UAE जा सकते हैं अधिकारी

News 18 के मुताबिक एक अधिकारी ने ANI से कहा कि हम 06 जुलाई के बाद BCCI और सरकार से अनुमति मिलने पर UAE जाने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल की तरह इस साल थोक में बुकिंग नहीं की जा सकेगी क्योंकि इस बार देश में यात्रियों की संख्या अधिक होगी। इस बार बॉयो-बबल बनाना और भी कठिन होने वाला है। हम चाहते हैं कि जल्दी जाकर रुकने की व्यवस्था फाइनल कर सकें।"

IPL 2021

04 मई को स्थगित हुई थी लीग

IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।

कार्यक्रम

19 सितंबर से शुरु हो सकता है IPL

इंग्लैंड और भारत के बीच अगस्त में शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को समाप्त होगी और दोनों देशों के खिलाड़ी फ्री हो जाएंगे। बबल से बबल में आने वाले खिलाड़ियों को केवल तीन दिन क्वारंटाइन रहना होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लीग को 19 सितंबर से दोबारा शुरु किया जाएगा। लीग का फाइनल टी-20 विश्व कप शुरु होने से ठीक पहले 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है।

अंक तालिका

ऐसी है शीर्ष पांच टीमों की स्थिति

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने आठ में से छह मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने सात में से पांच मैच जीते हैं और दूसरे पायदान पर है। पांच मैच जीतकर विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर इस सूची में तीसरे पायदान पर है। गत विजेता मुंबई चार मैच जीतकर आठ अंको के साथ चौथे स्थान पर है।तालिका में पांचवे पायदान पर तीन जीत के साथ राजस्थान है।