
भारत में अब नहीं होगी IPL की मुफ्त स्ट्रीमिंग, जियोहॉटस्टार ने पेश किया नया प्लान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले दर्शकों को झटका लगा है। इस बार जियोहॉटस्टार पर इसकी मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी।
ऐसे में अब जियो ने सोमवार (17 मार्च) को इसके लिए नए प्लान का ऐलान किया है। यूजर्स यह रिचार्ज कर IPL 2025 का लुत्फ उठा सकेंगे।
प्लान
एक बार के रिचार्ज से देख सकेंगे IPL 2025 का पूरा संस्करण
जियो ने अपने नए ऑफर के तहत एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को फ्री में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इसके बाद यूजर्स को अलग से जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बड़ी बात यह है कि जियो अपने ऑफर में पूरे 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार की सुविधा ऑफर कर रहा है। ऐसे में यूजर्स एक बार के रिचार्ज में IPL 2025 के पूरे संस्करण का लुत्फ उठा सकेंगे।
रिचार्ज
इन रिचार्ज में मिलेगा फ्री जियोहॉटस्टार
जियो के अनुसार, जियो का फ्री जियोहॉटस्टार वाला ऑफर केवल 299 रुपये या उससे ऊपर वाले रिचार्ज पर ही मान्य होगा।
299 रुपये से कम वाले रिचार्ज में यह सुविधा नहीं मिलेगी। जियो की ओर से यह ऑफर 31 मार्च, 2025 तक ही मान्य होगा।
इसके अलावा, जिन लोगों ने पहले रिचार्ज करा लिया है, वह यूजर्स 100 रुपये का एड-ऑन पैक लेकर जियोहॉटस्टार पर फ्री में IPL 2025 का मजा ले सकते हैं।