
IPL: शिखर धवन ने नंबर-2 बल्लेबाजी क्रम पर बनाए सर्वाधिक रन, जानिए अन्य क्रम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन एक बार फिर से गेंदबजों पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे।
वह सलामी बल्लेबाज के रूप में नंबर-2 पर खेलते हैं और उन्होंने इस क्रम पर किसी भी टीम के अन्य बल्लेबाजों की तुलना में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
आइए IPL में प्रत्येक बल्लेबाजी क्रम पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
आंकड़े
धवन ने नंबर-2 पर बनाए हैं सर्वाधिक 5,225 रन
धवन ने IPL में अपनी टीमों की ओर से नंबर-2 बल्लेबाजी क्रम पर खेलते हुए सर्वाधिक 5,225 रन बनाए हैं।
नंबर-1 पर डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 4,171, नंबर-3 पर सुरेश रैना 4,934, नंबर-4 पर रोहित शर्मा 2,392, नंबर-5 पर महेंद्र सिंह धोनी 1,949, नंबर-6 पर कीरोन पोलार्ड 1,372, नंबर-7 पर अक्षर पटेल 826, नंबर-8 पर हरभजन सिंह 406, नंबर-9 पर भुवनेश्वर कुमार 205, नंबर-10 पर प्रवीण कुमार 86 और नंबर-11 पर संदीप शर्मा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए हैं।
करियर
कैसा रहा है धवन का IPL करियर?
धवन ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 217 मैच की 216 पारियों में 35.19 की औसत और 127.16 की स्ट्राइक रेट से 6,616 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन का रहा है। वह इस लीग में सर्वाधिक चौके 750 जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 700 चौके भी नहीं जड़े हैं।