IPL 2023: शार्दुल ठाकुर दिल्ली की जगह अब KKR से खेलेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से पहले मिनी नीलामी होनी है, इससे पहले सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची को 15 नवंबर तक देना है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि शार्दुल ठाकुर अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। KKR ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
शार्दुल में थी कई टीमों की दिलचस्पी
Cricinfo के मुताबिक ठाकुर की पूर्व IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें अपने साथ शामिल करने का प्रयास किया था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ठाकुर के पीछे CSK के अलावा गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) भी पड़ी थी, लेकिन DC ने इन टीमों के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था और आखिरकार KKR ने सफलता हासिल की है।
ऐसा रहा था IPL 2022 में ठाकुर का प्रदर्शन
IPL 2022 की नीलामी में ठाकुर को बड़ी कीमत मिली थी। दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले ठाकुर को DC ने 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। उन्होंने पिछले सीजन में 31.53 की औसत और 9.79 की इकॉनमी रेट से 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 29* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 120 रन अपने नाम किए थे।
फर्ग्यूसन और गुरबाज को भी अपने साथ जोड़ चुकी है KKR
खिलाड़ियों को ट्रेड के जरिए जोड़ने का सबसे ज्यादा फायदा KKR उठाते हुए नजर आ रही है। KKR ने हाल ही में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को अपने साथ शामिल किया था। इन दोनों खिलाड़ियों को KKR ने GT से ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा था। बता दें KKR के सैम बिलिंग्स अगले साल IPL में नहीं खेलेंगे। उन्होंने खेल के लम्बे प्रारूप में फोकस करने के लिए लीग से हटने का फैसला किया है।
IPL 2022 में KKR ने किया था निराश
IPL 2022 में KKR 14 में से छह मैच ही जीतने में सफल रही थी। KKR ने पिछले सीजन के शुरुआती चार में से तीन मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, टीम जीत की लय से भटक गई और अगले पांच मैचों में लगातार हार गई। लीग चरण के आखिरी पांच में से KKR सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर सकी और प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।