IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फिसड्डी रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गंवाए हैं 67 प्रतिशत मैच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को होगा।
पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इसमें RCB को बड़ा संभलकर खेलना होगा।
इसका कारण है कि CSK के खिलाफ वह अब तक फिसड्डी साबित होती आई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मुकाबलों में से उसे 67 प्रतिशत में हार का सामना करना पड़ा है।
आइए टीम की हार-जीत के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
सफलता
RCB का DC पर रहा है दबदबा
IPL इतिहास में RCB को CSK के खिलाफ 30 मैचों में से 66.66 प्रतिशत यानी 20 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि वह 10 मुकाबले जीत पाई है।
इसके उलट RCB का दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर दबदबा रहा है। उसके खिलाफ उसने 29 में से 62.02 प्रतिशत यानी 18 में जीत दर्ज की है और केवल 11 में पटखनी खाई है।
इसके अलावा उसे राजस्थान राॅयल्स (RR) के खिलाफ 15 में जीत और 12 में हार मिली है।
अन्य
अन्य टीमों के खिलाफ कैसे रहे हैं RCB के आंकड़े
RCB को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 31 मुकाबलों में से 14 में जीत और 17 में हार का सामना करना पड़ा है।
इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 14-14 में जीत और 18-18 में हार, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 10 में जीत और 12 में हार, गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 1 में जीत और 2 में हार और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 3 जीत और 1 हार मिली है।
जानकारी
एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है RCB की टीम
IPL इतिहास में RCB एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। टीम ने लीग में अब तक खेले 210 मैचों में से 47.14 प्रतिशत यानी 99 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 52.86 प्रतिशत यानी 111 में हार का सामना करना पड़ा है।