Page Loader
PBKS बनाम LSG: लखनऊ ने दर्ज की छठी जीत, मैच में बने ये रिकार्ड्स
लखनऊ ने दर्ज की छठी जीत (तस्वीर- Twitter/@IPL)

PBKS बनाम LSG: लखनऊ ने दर्ज की छठी जीत, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Apr 29, 2022
11:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। LSG ने पहले खेलते हुए क्विंटन डिकॉक की 46 रनों की पारी की मदद से 153/8 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS के बल्लेबाजों ने निरंतर अंतराल में विकेट खोए और पूरे ओवरों के बाद आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

LSG ने 13 के स्कोर तक कप्तान राहुल (6) का विकेट गंवा दिया। शुरुआती झटके के बाद डिकॉक ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्हें दीपक हूडा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 34 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। PBKS से रबाडा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। जवाब में PBKS ने पॉवरप्ले में 46/1 का स्कोर करके सधी हुई शुरुआत की। हालांकि, टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

डिकॉक

डिकॉक ने पूरे किए 2,500 रन

पारी की शुरुआत करने आए डिकॉक ने 37 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक अर्धशतक बनाने से चूक गए और संदीप शर्मा का शिकार बने। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 2,500 रन पूरे कर लिए हैं। डिकॉक के नाम अब 86 मैचों में 31.19 की औसत और 131.00 की स्ट्राइक रेट से 2,527 रन हो गए हैं।

जानकारी

स्मिथ और जडेजा से आगे निकले डिकॉक

डिकॉक ने रनों के मामले में स्टीव स्मिथ (2,485) और रविंद्र जडेजा (2,498) को पीछे छोड़ दिया है। वह IPL में 2,500 रन पूरे करने वाले 29वें बल्लेबाज बने हैं।

रबाडा

रबाडा ने बनाए ये रिकार्ड्स

कगिसो रबाडा ने अपने चार ओवरों में 38 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें केएल राहुल का विकेट भी शामिल था। उनके नाम अब लीग में 89 विकेट हो गए हैं और उन्होंने प्रज्ञान ओझा (89) की बराबरी कर ली है। रबाडा ने अपने IPL करियर में पांचवी बार, चार विकेट झटके हैं। वह अमित मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक, चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बने अन्य रिकार्ड्स

दीपक हूडा ने 28 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए और इस बीच अपने IPL करियर के 1,000 रन पूरे किए हैं। डिकॉक और हूडा ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। यह मौजूदा सीजन में LSG की ओर से आठवीं 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है। LSG के मोहसिन खान (3/24) ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अंक तालिका

तीसरे स्थान पर पहुंची लखनऊ

जीत के साथ LSG अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। उनके अब आठ मैचों के बाद 12 अंक हो गए हैं। PBKS की यह पांचवी हार है और वह आठ अंको के साथ सातवें स्थान पर मौजूद हैं। IPL 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जोस बटलर (499), केएल राहुल (374) और शिखर धवन (307) हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज क्रमशः युजवेंद्र चहल (18), कुलदीप यादव (17) और उमरान मलिक (15) हैं।