Page Loader
IPL: पंजाब किंग्स 200+ रन का लक्ष्य हासिल करने में है अव्वल, 5 बार किया ऐसा
IPL में पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: पंजाब किंग्स 200+ रन का लक्ष्य हासिल करने में है अव्वल, 5 बार किया ऐसा

Mar 03, 2024
05:46 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्कार का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले से होगा। इसी तरह पंजाब किंग्स (PBKS) 23 मार्च से दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। PBKS भले ही अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन 200+ रन का लक्ष्य हासिल करने में सबसे आगे है। इससे उसकी बल्लेबाजी की ताकत का अंदाजा लगता है। आइए अन्य टीमों के आंकड़े जानते हैं।

सर्वाधिक

PBKS ने 5 बार किया है 200+ रन के लक्ष्य का सफल पीछा

IPL इतिहास में PBKS ने सर्वाधिक 5 बार 200+ रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया है। इस सूची में मुंबई इंडियंस (MI) दूसरे नंबर है, जिसने 4 बार यह कारनामा किया है। इसमें से 3 बार उसने पिछले सीजन में ऐसा किया था। इसी तरह CSK ने 3 बार, राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2-2 बार और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), RCB, DC और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 1-1 बार ही एसा कर पाई है।

इतिहास

अब तक एक खिताब भी नहीं जीत सकी है PBKS की टीम

IPL में PBKS की टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में था, जब वह उपविजेता रहे थे। इससे पहले सिर्फ 2008 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए थे। इन सीजन के अलावा PBKS की टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी है। PBKS एक फ्रेंचाइजी के रूप में लगातार 9 सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने में विफल रही है, जो किसी भी IPL टीम द्वारा सबसे ज्यादा है। पिछले सीजन वह 6 जीत के साथ 8वें पायदान पर रही थी।