19 सितंबर से शुरू होगा IPL, 08 नवंबर को फाइनल; बृजेश पटेल ने किया कन्फर्म
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के आयोजन को लेकर बातचीत तो लंबे समय से चल रही है, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत से इसमें काफी तेजी आई है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते सोमवार को 2020 टी-20 विश्वकप को स्थगित करने का फैसला लिया था। IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कंफर्म किया है कि 19 सितंबर से UAE में टूर्नामेंट शुरु कराने पर चर्चा हो रही है।
कंफर्म हुआ शेड्यूल, जल्द मिलेगी सरकार की अनुमति- पटेल
स्क्रॉल की रिपोर्ट के अनुसार, पटेल ने PTI से कहा कि उन्होंने शेड्यूल फाइनल कर लिया है और सरकार की अनुमति जल्द मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा, "हम फुल शेड्यूल तैयार कर रहे हैं। टूर्नामेंट 19 सितंबर से 8 नवंबर तक चलेगा। यह 51 दिन का होगा। दर्शकों को आने की इजाजत देना या न देना UAE सरकार के हाथ में है। शीरीरिक दूरी को बनाए रखना होगा। हम UAE बोर्ड को भी जवाब लिखने वाले हैं।"
UAE को है BCCI के फैसले का इंतजार
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते बुधवार को साफ किया था कि उन्हें BCCI के ऑफिशियल फैसले का इंतजार है। एक स्टेटमेंट में उन्होंने ANI से कहा, "होस्ट देश बनने के लिए हम BCCI के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। BCCI भी तभी हमें कुछ बता सकती है जब उन्हें भारत सरकार द्वारा देश के बाहर टूर्नामेंट के आयोजन की छूट मिल जाए।" गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन ने कहा था कि जल्द ही सरकार से अनुमति ली जाएगी।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को मिलेगा NoC, ऑस्ट्रेलिया करेगी ऑफिशियल फैसले का इंतजार
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यदि उनके खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहेंगे तो उन्हें NoC दी जाएगी। बोर्ड के प्रवक्ता ने ANI से कहा, "IPL में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड NoC जारी करेगा।" क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि जब तक टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला ऑफिशियल नहीं हो जाता तब तक वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
इस विंडो में होंगे कम डबल हेडर मुकाबले- ऑफिशियल
इससे पहले IPL के 26 सितंबर से शुरु होने की चर्चा थी, लेकिन BCCI भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी खतरे को टालने के लिए इसे एक हफ्ते पहले शुरु करा रही है। ऑफिशियल ने आगे कहा, "इन 51 दिनों की सबसे अच्छी बात है कि यह कम समय नहीं है और इसमें एक दिन में दो मुकाबलों की संख्या कम होगी। हम वास्तविक सात हफ्तों में पांच डबल हेडर्स के विंडो के साथ आगे बढ़ सकते हैं।"
2014 में UAE में खेले गए थे 20 IPL मैच
2014 में 14 अप्रैल को IPL की शुरुआत UAE में हुई थी और वहां कुल 20 मैच खेलने के बाद लीग 02 मई को भारत लौटी थी। 2014 लोकसभा चुनावों के कारण लीग की सुरक्षा के चलते पहला हाफ UAE में खेला गया था।
तो क्या दोबारा शेड्यूल होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मई में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम घोषित किया था जिसमें अक्टूबर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ शामिल थी। 11 से 17 अक्टूबर तक इन तीन मैचों को खेला जाना था, लेकिन इस दौरान IPL होने पर दोनों ही देशों के स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि टी-20 सीरीज़ को रिशेड्यूल किया जा सकता है।
हाल ही में आई थीं IPL से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ की भी रिपोर्ट्स
बीते बुधवार को रिपोर्ट्स आई थीं कि IPL से ठीक पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका UAE में ही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ खेल सकते हैं। फिलहाल इस रिपोर्ट पर अब तक कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है, लेकिन दोनों बोर्ड चाहें तो यह संभव हो सकता है। IPL की संभावित तारीख के हिसाब से भी अभी इसे शुरु होने में दो महीने बाकी हैं और ऐसे में इस सीरीज़ को संभव बनाया जा सकता है।