Page Loader
KKR बनाम DC: दिल्ली ने दिया 216 रनों का लक्ष्य, पृथ्वी-वार्नर ने लगाए अर्धशतक
पृथ्वी-वार्नर ने लगाए अर्धशतक (तस्वीर- Twitter/@IPL)

KKR बनाम DC: दिल्ली ने दिया 216 रनों का लक्ष्य, पृथ्वी-वार्नर ने लगाए अर्धशतक

Apr 10, 2022
05:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 215 रन बनाए हैं। DC के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (51) और डेविड वार्नर (61) ने शानदार अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ KKR से सुनील नरेन ने दो विकेट (2/21) अपने नाम किए हैं। DC की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

DC ने की आक्रामक शुरुआत

टॉस हारकर पहले खेलते हुए DC से पृथ्वी और वार्नर की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। पिछले मैच में तेज अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी आज भी रंग में नजर आए और उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर DC ने शुरुआती छह ओवरों के बाद बिना विकेट खोए 68 रन बना डाले। पृथ्वी का दूसरे छोर से वार्नर ने अच्छा साथ निभाया।

पृथ्वी

पृथ्वी ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक

पृथ्वी ने अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक सिर्फ 27 गेंदों में पूरा किया। यह KKR के खिलाफ उनका पांचवा अर्धशतक है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी 29 गेंदों में 51 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। पृथ्वी ने वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के 93 रनों की तेज साझेदारी भी की।

वार्नर

वार्नर ने लगाया 51वां अर्धशतक

इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रहे वार्नर ने अपने IPL करियर का 51वां अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। यह उनका DC की ओर से खेलते हुए 10वां अर्धशतक है। पृथ्वी के विकेट के पतन के बाद वार्नर ने पंत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 रन रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वार्नर 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए।

जानकारी

शार्दुल और अक्षर ने की उपयोगी साझेदारी

शार्दुल और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। शार्दुल ने 11 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाये जबकि अक्षर ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी

ऐसी रही KKR की गेंदबाजी

KKR के अनुभव स्पिनर सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती महंगे साबित हुए। उन्होंने 44 रन देकर एक विकेट लिया। आंद्रे रसेल ने अपने दो ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे उमेश यादव भी आज महंगे साबित हुए और एक विकेट (1/47) ले सके।