IPL: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने अब तक चार में से तीन मैच जीत लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी राहुल का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 24 रन बनाने वाले राहुल आज के मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इस बीच राहुल के राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
राहुल का करियर और राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
राहुल अब तक खेले 98 मैचों में 46.64 की उम्दा औसत से 3,405 रन बना चुके हैं। वह इस लीग में दो शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 16वें स्थान पर हैं। RR के खिलाफ राहुल ने 11 मैचों में 58.88 की औसत से 530 रन बना दिए हैं जिसमें 95* के सर्वोच्च स्कोर समेत कुल पांच अर्धशतक शामिल हैं।
राजस्थान के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ बोल्ट का प्रदर्शन
cricketpedia के मुताबिक राजस्थान के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ राहुल ने केवल 40 गेंदों में 78 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ बोल्ट केवल एक ही बार राहुल को आउट कर सके हैं। इसी तरह युजवेंद्र चहल के खिलाफ भी राहुल केवल एक ही बार आउट हुए हैं और अब तक 60 गेंदों में 87 रन बना चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ राहुल ने बिना आउट हुए 20 गेंदों में 16 रन बनाए हैं।
पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में राहुल का प्रदर्शन
अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले राहुल का प्रदर्शन पारवप्ले में काफी अच्छा रहा है। वह अब तक पावरप्ले में 1,423 रन बना चुके हैं। टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के अलावा राहुल ने मिडिल ओवर्स में भी 1,519 रन बनाए हैं। बीते कुछ सीजन से राहुल ने मैच फिनिश करने की कला भी दिखाई है। वह अब तक डेथ ओवर्स (17-20) में 463 रन बना चुके हैं।
IPL 2022 में राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने IPL 2022 में फिलहाल चार मैचों में 33 की औसत और 129.41 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। मौजूदा सीजन में राहुल के स्कोर 0, 40, 68 और 24 रहे हैं।