IPL: मोहम्मद शमी के खिलाफ कैसा रहा है केन विलियमसन का प्रदर्शन?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से होनी है। केन विलियमसन की कप्तानी में SRH ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बतौर बल्लेबाज वह अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बुधवार को होने वाले मैच में उनके सामने मोहम्मद शमी कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। इस बीच शमी के खिलाफ विलियमसन के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले विलियमसन ने 70 मैच में 38.26 की औसत और 127.79 की स्ट्राइक रेट से 2,028 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 89 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं GT के खिलाफ विलियमसन ने सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें 46 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली है।
शमी ने अपने IPL करियर में अब तक 84 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 29.26 की औसत और 8.50 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। SRH के खिलाफ शमी ने अब तक 12 मैचों में 30.72 की औसत और 8.04 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मेडेन ओवर भी फेंका है।
IPL में अब तक विलियमसन का सामना शमी से छह पारियों में हुआ है। इस बीच विलियमसन ने शमी के खिलाफ 32 गेंदों में 44 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ शमी ने तीन बार उनका विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। विलियमसन ने शमी की गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके भी लगाए हैं। ऐसे में दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
बल्ले से विलियमसन के लिए मौजूदा सीजन अब तक अच्छा नहीं बीता है। उन्होंने फिलहाल सात मैचों में 23.83 की औसत और 94.70 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा चुके हैं। शमी ने IPL 2022 में अब तक सात मैचों में 20.20 की गेंदबाजी औसत और 7.21 की इकॉनमी रेट के सात 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।