Page Loader
IPL: दिल्ली के खिलाफ कैसा रहा है केन विलियमसन का प्रदर्शन?
अभ्यास करते हुए केन विलियमसन

IPL: दिल्ली के खिलाफ कैसा रहा है केन विलियमसन का प्रदर्शन?

Sep 22, 2021
10:53 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को भिड़ेगी। इस मैच में SRH के कप्तान केन विलियमसन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है। अंक तालिका में फिलहाल आखिरी पायदान पर चल रही SRH भी अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। विलियमसन का दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

आंकड़े

विलियमसन का IPL करियर और दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन

2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले विलियमसन ने 41.59 की औसत और 134.17 की स्ट्राइक रेट से 1,747 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 89 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। DC के खिलाफ विलियमसन ने 11 मैचों में 39 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 471 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 67 की अविश्वसनीय औसत और 134.96 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन

विलियमसन ने रबाडा के खिलाफ 24 गेंदों में एक छक्का और तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ रबाडा ने एक बार उनका विकेट लिया है। विलियमसन ने अश्विन के खिलाफ 35 गेंदों में 52 रन बनाए हैं। इस बीच अश्विन उनका विकेट नहीं ले सके हैं। विलियमसन ने अक्षर पटेल के सामने 43 गेंदों में 55 रन बनाए हैं। इस बीच पटेल उन्हें आउट नहीं कर सके हैं।

तेज और स्पिन

तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन

विलियमसन ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 1,095 रन बनाए हैं जिसमें 35 छक्के और 112 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन 29 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 37 का रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन 652 रन बना चुके हैं और 12 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान विलियमसन ने 20 छक्के और 37 चौके भी लगाए हैं।

जानकारी

मौजूदा सीजन में शानदार रहा है विलियमसन का प्रदर्शन

IPL के मौजूदा सीजन में विलियमसन ने 128 की अविश्वसनीय औसत और 126.73 की स्ट्राइक रेट से चार मैचों में 128 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 66* के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक भी लगाया है।

IPL 2021

अब होगी विलियमसन की कप्तानी की परीक्षा

IPL 2021 के दूसरे चरण में विलियमसन की कप्तानी की कड़ी परीक्षा रहने वाली है। पहले चरण में SRH ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है और टीम फिलहाल अंतिम आठवें पायदान पर मौजूद है। SRH ने IPL 2021 के पहले चरण में सात में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। ऐसे में विलियमसन के सामने टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाने की कठिन चुनौती रहने वाली है।