IPL: यश ठाकुर की कहानी, पहले बनना चाहते थे विकेटकीपर बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 20वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने घातक गेंदबाजी की और गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ 5 विकेट झटके। 25 साल के इस खिलाड़ी ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के कारण क्रिकेट फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, यश का सफर इतना आसान नहीं रहा है। उनके संघर्ष की कहानी पर आइए एक नजर डाल लेते हैं।
पिता की मृत्यू के बाद आंसू नहीं गिराए
28 दिसंबर, 2023 को यश ने अपना 25वां जन्मदिन अपने पिता का अंतिम संस्कार करते हुए बिताया, उनकी लंबी बिमारी के बाद मृत्यु हो गई थी। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए उनकी मां ने कहा, "एक आंसू नहीं गिराए हैं इस लड़के ने, उसने श्राद्ध संस्कार पूरा किया और सबकुछ अकेले मैनेज किया। कुछ ही दिन बाद रणजी ट्रॉफी में वह विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलने जाने लगा। भगवान जानता है कि उसने ऐसा कैसे किया?"
पापा का सपना पूरा कर रहे यश
जब यश रणजी मैच खेलने के लिए अपना समान पैक कर रहे थे, तब उनकी मां काजल और बहन श्वेता ने उन्हें एक और मैच नहीं खेलने को कहा था। हालांकि, यश उनकी बात नहीं माने और कहा कि वे यह सब पापा के लिए कर रहे हैं, वह यही चाहते थे। यश की मां ने बताया कि वह अपने पिता के बहुत नजदीक थे। उनके आखिरी दिनों में दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर काफी बातचीत होती रहती थी।
'प्लेयर ऑफ द मैच' किया था पिता को समर्पित
यश की मां ने आगे कहा, "यश के पिता उनकी गलती को बताते और वह एक छात्र की तरह सुनते थे। मुझे पक्का यकीन है कि वह अपने पिता को बहुत याद करता होगा। वह मुझसे अपने पिता के बारे में कभी नहीं बात करता है। हालांकि, 5 विकेट लेने के बाद उसने अपनी बहन से कहा था कि वह उन्हें आज बहुत याद कर रहा है।" यश ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड अपने पिता को समर्पित किया था।
धोनी के फैन हैं यश
यश की मां नहीं चाहती थी कि वह क्रिकेटर बने, इसलिए वह उन्हें सिंगिंग क्लास भेजने लगीं। पहले दिन के बाद उनके शिक्षक ने मना कर दिया था कि उन्हें क्लास नहीं भेजें, क्योंकि वह बात ही नहीं करता था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह बहुत खराब गाना गाता है। यश साल 2011 के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन भी हैं। शुरुआत में वह उनकी तरह विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहते थे।
ऐसी रही थी GT के खिलाफ यश की गेंदबाजी
GT की पारी के छठे ओवर में यश गेंदबाजी के लिए आए, उन्होंने विपक्षी कप्तान शुभमन गिल (19) को बोल्ड करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। उन्होंने विजय शंकर (17), राहुल तेवतिया (30), राशिद खान (0) और नूर अहमद (2) के रूप में अन्य विकेट चटकाए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 3.5 ओवर में 30 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की थी। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए थे।