मैक्सवेल ने की IPL की खूब तारीफ, बताया छोटे विश्व कप जैसा टूर्नामेंट
2020 टी-20 विश्व कप के स्थगित हो जाने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। इस सीजन लगभग 11 करोड़ रूपये की कीमत में बिकने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी IPL खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। मैक्सवेल ने IPL की खूब बड़ाई की और इसे छोटा विश्व कप तक करार दे दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को खूब मजा आता है।
छोटे विश्व कप जैसा IPL, हिस्सा लेना पसंद करूंगा- मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियन मीडया ने मैक्सवेल को कोट करते हुए लिखा, "विदेशी खिलाडियों को इसमें खेलने पर खूब मजा आता है। दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं और यह एक छोटे विश्व कप जैसा है। यदि सबकुछ सही रहा तो मैं इसमें खेलना पसंद करूंगा।" आगे यह भी कहा गया कि यदि यात्रा, क्वारंटाइन समेत अन्य सभी चीजों के हिसाब से सबकुछ सही रहा तो मैक्सवेल का टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पक्का है।
10.75 करोड़ रूपये में बिके थे मैक्सवेल
इस सीजन की नीलामी में मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था। इससे पहले भी मैक्सवेल KXIP के लिए खेल चुके हैं और 2104 में UAE में खेले गए पहले लेग में उनका बल्ला खूब चला था। इस बार पूरा IPL ही UAE में होने वाला है और ऐसे में KXIP को उम्मीद होगी कि मैक्सवेल एक बार फिर अपने प्रदर्शन से टीम को लाभ दिलाएंगे।
काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं मैक्सवेल के लिए पिछले कुछ महीने
31 अक्टूबर, 2019 को मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए दूरी बना ली थी। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में ही मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के साथ मैदान पर वापसी की थी। मैक्सवेल ने धमाकेदार वापसी की और बिग बैश लीग की 16 पारियों में 398 रन बनाए और 10 विकेट भी हासिल किए। इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें IPL में भारी रकम मिली थी।
नौ महीने बाद नेशनल टीम में शामिल हुए मैक्सवेल
अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच के रूप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मैक्सवेल नेशनल टीम में वापसी की राह पर हैं। सितंबर में होने वाले इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के लिए मैक्सवेल को 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जगह मिली है। मैक्सवेल ने 110 वनडे में 2,877 रन बनाने के साथ 50 विकेट लिए हैं। उन्होंने 61 टी-20 में 1,576 रन बनाए हैं और 26 विकेट लिए हैं।