सरकार की इजाजत और टी-20 विश्वकप स्थगित होने पर अक्टूबर में UAE में होगा IPL
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा 2020 टी-20 विश्वकप के स्थगित होने को ऑफिशियल करने और भारत सरकार द्वारा इजाजत मिलने की स्थिति में अक्टूबर में UAE में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन हो सकता है। शुक्रवार को हुई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में संकेत मिले हैं कि टी-20 विश्वकप स्थगित होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) IPL होस्ट करने के लिए सरकार से बात करेगी। भारत में स्थिति ठीक नहीं होने पर इसे UAE शिफ्ट किया जाएगा।
दिसंबर तक नहीं खेली जाएगी घरेलू क्रिकेट
अपेक्स काउंसिल को यह भी बताया गया कि दिसंबर तक कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। पूरे देश में होने वाले कई घरेलू और एज-ग्रुप टूर्नामेंट्स में 38 टीमें हिस्सा लेती हैं। दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और चैलेंजर्स सीरीज़ जैसे टूर्नामेंट्स को छोटा किया जाएगा और एज-ग्रुप टूर्नामेंट्स को भी घाटा सहना होगा। केवल घरेलू क्रिकेट ही नहीं बल्कि इस साल भारत में इंटरनेशनल मैच होने की संभावना भी नहीं दिख रही है।
अहमदाबाद में लग सकता है कैंप
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में कोरोना के कारण कोई मैच नहीं खेला जा सका, लेकिन उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ से पहले यहां कैंप लगाया जाएगा। स्टेडियम के अंदर ही खिलाड़ियों के रुकने के लिए बेहतरीन सुविधा मौजूद है और जरूरत पड़ने पर उन्हें क्वारंटाइन भी किया जा सकता है। 11 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है।
BCCI सूत्र पहले ही कह चुके हैं UAE में IPL की बात
बोर्ड के करीबी सूत्रों ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, "जिस तरह की चीजें हैं उसमें UAE का IPL होस्ट करना तय लग रहा है। इस हिसाब से वहां कैंप का आयोजन करना सही भी लग रहा है। एक बार IPL का आयोजन स्थल तय हो जाएगा तो चीजों के काफी तेजी से होने की उम्मीद है।" अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इन बातों को और बल मिला है और उम्मीदें बढ़ गई हैं।
IPL कराना है तो भारत के बाहर ही जाना पड़ेगा
भले ही सौरव गांगुली से लेकर BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल तक भारत में IPL कराने को अपनी प्राथमिकता मानते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा संभव नहीं है। 18 जुलाई की सुबह तक भारत में कोरोना के मामले 10,38,716 हो चुके हैं और प्रतिदिन 30-34 हजार मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र (2,92,589), तमिलनाडु (1,60,907), दिल्ली (1,20,107) और कर्नाटक (55,115) सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य हैं। कोरोना को देखते हुए भारत में IPL आयोजन संभव नहीं होगा।