IPL: कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है डेविड मिलर का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) आपस में भिड़ेंगी। GT ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था, जिसमें डेविड मिलर ने नाबाद 94 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसी ही पारी की उम्मीद मिलर से उनकी टीम अगले मैच के लिए भी कर रही होगी। इस बीच मिलर का KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
मिलर का कोलकता के खिलाफ प्रदर्शन और IPL करियर
मिलर ने KKR के खिलाफ 12 मैचों में 27.87 की औसत और 124.58 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। मिलर ने अपने IPL करियर में 95 मैचों में 34.95 की औसत से 2,167 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। वह अब तक लीग में 99 छक्के और 154 चौके लगा चुके हैं।
कोलकाता के गेंदबाजों के खिलाफ मिलर का प्रदर्शन
cricketpedia के मुताबिक मिलर ने उमेश यादव की 39 गेंदों का सामना किया है, जिसमें तीन छक्के और चार चौकों की मदद से 54 रन बटोरे हैं। इस बीच उमेश ने दो बार उनका विकेट हासिल किया है। आंद्रे रसेल के खिलाफ मिलर ने नौ गेंदों में 21 रन बनाए हैं। इस दौरान रसेल ने एक मौके पर उनका विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ मिलर का प्रदर्शन
IPL में मिलर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 37.61 की औसत और 149.28 की स्ट्राइक रेट से 1,354 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 113 चौके और 63 छक्के लगाए हैं। दूसरी तरफ तेज गेंदबाजों ने उन्हें 36 बार आउट किया है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ मिलर ने 35.34 की औसत से 813 रन बनाए हैं। इस बीच 23 बार वह स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने हैं।
मिलर का IPL 2022 में प्रदर्शन
मिलर ने IPL 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में छह मैचों में 96.50 की अविश्वसनीय औसत और 160.83 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बना लिए हैं।