
IPL: विराट कोहली का RR के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 24 अप्रैल को होगा।
अब तक 8 में से 5 जीत दर्ज कर चुकी RCB अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला जीतना चाहेगी।
मौजूदा सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेगी।
उनका RR के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
कोहली ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
इस दिग्गज बल्लेबाज ने IPL 2025 में अब तक 8 पारियों में 64.40 की उम्दा औसत और 140.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 322 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं।
वह मौजूदा सीजन में फिलहाल RCB की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
RR
RR के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने RR के खिलाफ अब तक 32 मैच खेले हैं, इसकी 31 पारियों में 33.04 की औसत और 121.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 826 रन बनाए हैं।
वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने RR के खिलाफ शतक लगाने में सफलता हासिल की है।
इस बीच उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
RR के खिलाफ उनके आखिरी 3 स्कोर 62*, 33 और 113* रन रहा है।
करियर
बेमिसाल चल रहा है कोहली का IPL करियर
RCB के दिग्गज कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस लीग में निरंतर रन बनाते हैं।
वह अब तक 260 मैचों की 252 पारियों में 39.27 की औसत और 132.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,326 रन बना चुके हैं।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 7,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है।
उन्होंने 113* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ सर्वाधिक 8 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली के आंकड़े
कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने इस घरेलू मैदान पर 92 मैच खेले हैं, जिसमें 39.35 की औसत और 142.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,070 रन बना चुके हैं।
इस बीच उन्होंने 113 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बेंगलुरु में 2,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है।