IPL: राशिद खान के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने गुजरात टाइटंस (GT) की टीम होगी।
RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अब तक खराब सीजन बीता है, वह हर हाल में उम्दा पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि, उनके सामने विपक्षी गेंदबाज राशिद खान की कठिन चुनौती रह सकती है।
इस बीच राशिद के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
IPL करियर
कोहली का IPL करियर
कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 36.42 की उम्दा औसत और 129.72 की स्ट्राइक रेट से 6,411 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 42 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली ने अब तक लीग में 557 चौके और 212 छक्के भी लगा लिए हैं। उन्होंने अपने सभी मैच RCB की टीम से खेले हैं।
राशिद
राशिद का IPL करियर और बैंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन
राशिद ने IPL में अब तक खेले 84 मैचों में 21.17 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से कम (6.40) रहा है। वह लीग में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं।
RCB के खिलाफ राशिद ने 10 मैचों में 7.42 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
कोहली बनाम राशिद
कोहली को खामोश रखने में सफल हुए हैं राशिद
Cricketpedia के अनुसार अब तक कोहली ने राशिद की 24 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 87.50 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए हैं। इस बीच राशिद ने एक बार उनका विकेट हासिल किया है।
वहीं कोहली ने राशिद की गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ दो चौके लगाए हैं।
ऐसे में आज होने वाले मैच में राशिद और कोहली के बीच अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
IPL 2022
मौजूदा सीजन में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
कोहली ने इस सीजन फिलहाल नौ मैचों में 16.00 की औसत के साथ 128 रन बनाए हैं जिसमें दो बार वह 40 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। कोहली का इस सीजन स्ट्राइक-रेट अब तक 119.63 का रहा है। वह दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।
राशिद ने IPL 2022 में अब तक आठ मैचों में 28.38 की औसत और 7.09 इकॉनमी रेट से आठ विकेट ले लिए हैं।