Page Loader
IPL: कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
आज के मुकाबले में कोलकाता से भिड़ेगी बैंगलोर

IPL: कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

Sep 20, 2021
12:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 31वें मुकाबले में आज रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होगी। RCB के कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन मिला-जुला प्रदर्शन किया है। अब तक लीग में 6,000 से ज्यादा रन बना चुके कोहली KKR के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके दूसरे चरण की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे। आइए जानते हैं कोलकाता के खिलाफ अब तक कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।

करियर

कोहली का करियर और कोलकाता के खिलाफ प्रदर्शन

कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 199 मैचों में 37.97 की औसत के साथ 6,076 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 40 अर्धशतक लगाए हैं। वह दूसरे सबसे अधिक पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोलकाता के खिलाफ कोहली ने 27 मैचों में 129.66 की स्ट्राइक-रेट के साथ 730 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 छक्के और 62 चौके लगाए हैं।

प्रदर्शन

कोलकाता के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन

कोलकाता के सीनियर स्पिनर सुनील नरेन के खिलाफ कोहली ने 94 गेंदों में 99 रन बनाए हैं। दूसरी ओर नरेन ने उन्हें दो बार आउट किया है। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ कोहली ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ चक्रवर्ती ने एक बार उनका विकेट लिया है। लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ कोहली ने 19 गेंदों में 36 रन बटोरे हैं। फर्ग्यूसन RCB के कप्तान का विकेट नहीं ले सके हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाज

स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,771 रन बनाए हैं जिसमें 115 छक्के और 377 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 117 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 32 का रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 2,281 रन बना चुके हैं और 41 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान कोहली ने 88 छक्के और 145 चौके भी लगाए हैं।

जानकारी

इस सीजन ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

इस सीजन कोहली सात मैचों में 198 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 72 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी भी खेली है। इस सीजन कोहली 21 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं।