
KKR बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत होगी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में RCB ने रोमांचक जीत दर्ज की थी।
KKR जहां पहले मुकाबले की हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं RCB लगातार इस सीजन दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
KKR
पहले चरण की बुरी लय को भूलना चाहेगी KKR
KKR को पहले चरण में सात मैचों में केवल दो जीत मिली थी। कप्तान इयोन मोर्गन उस बुरी लय को भुलाकर टीम से एक नई शुरुआत की उम्मीद करेंगे। शुभमन गिल पहले चरण में संघर्ष करते दिखे थे।
आंद्रे रसेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अच्छा फॉर्म दिखाया था और वह IPL में भी उसे जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: गिल, राणा, राहुल, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), रसेल, नरेन, कृष्णा, मावी, फर्ग्यूसन और हरभजन।
RCB
नए खिलाड़ियों के साथ लय बरकरार रखना चाहेगी RCB
सीजन स्थगित होने से पहले RCB ने सात में से पांच मैच जीते थे। कोहली एंड कंपनी ने काफी शानदार खेल दिखाया था। दूसरा चरण शुरु होने से पहले टीम में कई बदलाव हुए हैं।
RCB में आए नए खिलाड़ियों के साथ भी कोहली उम्मीद करेंगे कि टीम पहले चरण की लय को बरकरार रखने में कामयाब रहे।
संभावित एकादश: पड़िकल, कोहली (कप्तान), पाटीदार, मैक्सवेल, डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज, हसरंगा, जेमिसन, हर्षल, चहल और सिराज।
टीम न्यूज
दूसरे चरण के लिए RCB की टीम में हुए हैं पांच बदलाव
बचे हुए सीजन के लिए RCB की टीम में पांच बदलाव हुए हैं। बचे सीजन से केन रिचर्डसन, एडम जैंपा, डेनिएल सैम्स और फिन ऐलन ने खुद को हटा लिया था। इनकी जगह RCB ने वनिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, दुश्मांता चमीरा और टिम डेविड को साइन किया है। वाशिंग्टन सुंदर के चोटिल होने के कारण उनकी जगह आकाश दीप को लाया गया है।
KKR ने भी पैट कमिंस की जगह टिम साउथी को साइन किया है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक।
बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स (उप-कप्तान), नितीश राणा, विराट कोहली और शुभमन गिल।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल (कप्तान) और डेनिएल क्रिस्चियन।
गेंदबाज: काइल जेमिसन, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल।
KKR और RCB के बीच होने वाला यह मैच 20 सितंबर (सोमवार) को अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।