Page Loader
IPL: RCB और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
गिल के प्रदर्शन पर होंगी नजरें (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: RCB और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 01, 2025
07:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 2 अप्रैल को होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। हालांकि, उन्हें शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT से अच्छी चुनौती मिल सकती है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

RCB ने जीते हैं ज्यादा मुकाबला 

RCB और GT के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मुकाबलों को GT ने जीता है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों RCB ने अपने नाम किए थे। RCB ने GT के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर 206 रन बनाया है। वहीं, GT ने RCB के विरुद्ध अपना सर्वोच्च स्कोर 200 रन बनाया था।

GT 

GT के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन

कप्तान गिल ने RCB के खिलाफ 13 पारियों में 30.40 की औसत और 139.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 304 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। जोस बटलर ने इस टीम के विरुद्ध 15 मैचों में 46.55 की उम्दा औसत और 154.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 512 रन बनाए हैं। राशिद खान ने RCB के खिलाफ 15 मैचों में 30.53 की औसत के साथ 15 विकेट चटकाए हैं।

RCB 

RCB के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के विरुद्ध प्रदर्शन

RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने GT के खिलाफ 5 मैचों में 114.67 की औसत और 138.09 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। कप्तान पाटीदार ने 2 पारियों में 154.29 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 54 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने GT के विरुद्ध 4 मैचों में 18.14 की औसत से 7 विकेट लिए हैं।

प्रदर्शन 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े 

IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 91 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 43 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। GT ने इस मैदान पर अब तक केवल 2 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 मैच जीता है और 1 में शिकस्त का सामना किया है।