
IPL: KKR और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
KKR की टीम इस बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी, जबकि रजत पाटीदार RCB की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
वहीं, दोनों टीमें पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करने का प्रयास करेंगे।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक KKR का पलड़ा भारी रहा है।
RCB और KKR के टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 14 मैच RCB ने जीते हैं और 20 मैच में KKR को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था।
RCB
RCB के प्रमुख खिलाड़ियों का KKR के खिलाफ प्रदर्शन
RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अब तक KKR के खिलाफ 34 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 38.48 की औसत और 132.14 की स्ट्राइक रेट से 962 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
RCB के कप्तान पाटीदार ने RCB के खिलाफ 3 पारियों में 56 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने इस टीम के खिलाफ 27.25 की औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं।
KKR
KKR के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन
KKR के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने RCB के खिलाफ 17 मैच खेले हैं। इसकी 17 पारियों में उन्होंने 198.59 की स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है।
कप्तान रहाणे ने RCB के खिलाफ 25 मैच में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।
सुनील नरेन ने RCB के खिलाफ 20.57 की औसत से 26 विकेट झटके हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
KKR और RCB के बीच कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड KKR के नाम है। IPL 2008 के पहले मैच में KKR ने RCB के विरुद्ध 222/3 का स्कोर बनाया था।
IPL 2017 में RCB की टीम KKR के खिलाफ सिर्फ 49 रन पर सिमट गई थी। यह लीग इतिहास में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है।
IPL 2008 में KKR की टीम RCB के विरुद्ध 67 रन पर ढेर हुई थी। यह KKR का इस टीम के विरुद्ध न्यूनतम स्कोर है।