Page Loader
IPL: पावरप्ले में SRH की ओर से बने हैं सर्वाधिक व्यक्तिगत 50+ स्कोर, DC है फिसड्‌डी
ट्रेविस हेड ने SRH के लिए पावरप्ले में खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: पावरप्ले में SRH की ओर से बने हैं सर्वाधिक व्यक्तिगत 50+ स्कोर, DC है फिसड्‌डी

Apr 15, 2024
09:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। इसमें SRH की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में 21 गेंदों में नाबाद 51 रन बना दिए। इसके साथ ही यह SRH की ओर से पावरप्ले में बनाया गया 8वां व्यक्तिगत 50+ स्कोर बन गया। SRH की इस मामले में शीर्ष पर कायम है। आइए इस मामले में अन्य टीमों के आंकड़े जानते हैं।

सर्वाधिक

वार्नर के नाम है पावरप्ले में सर्वाधिक 50+ स्कोर

IPL में पावरप्ले में SRH की ओर से बने सर्वाधिक (8) 50+ स्कोर में डेविड वार्नर ने 6 और हेड ने 2 बार यह कारनामा किया है। इस सूची में राजस्थान रॉयल्स (6) दूसरे, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (4-4) तीसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (3) चौथे, लखनऊ सुपर जायंट्स (2) 5वें और गुजरात टाइटंस (1) छठे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज आज तक पावरप्ले में यह कारनामा नहीं कर पाया है।

उपलब्धि

SRH ने इस सीजन तीसरी बार पावरप्ले में बनाया 70+ स्कोर

SRH ने मैच में पावरप्ले के बाद 76/0 का स्कोर बनाया है, जो इस सीजन में उसका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसने CSK के खिलाफ 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन का स्कोर बनाया था। इसी तरह उसने हैदराबाद में MI के खिलाफ 81/1 का स्कोर बनाया था। यह IPL के पावरप्ले में उसका सर्वोच्च स्कोर भी रहा था। इस सीजन से पहले उसका पावरप्ले में सर्वाच्च स्कोर 2017 में KKR के खिलाफ (79/0) आया था।