Page Loader
IPL: हर्षल पटेल हैं एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले अनकैप्ड गेंदबाज, जानिए आंकड़े
हर्षल पटेल (दाएं) ने IPL के 2021 संस्करण में की थी घातक गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: हर्षल पटेल हैं एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले अनकैप्ड गेंदबाज, जानिए आंकड़े

Mar 18, 2024
04:03 pm

क्या है खबर?

देश में 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण के आगाज के साथ टी-20 क्रिकेट का मेगा रोमांच फिर से शुरू होने जा रहा है। इस लीग में अमूमन बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है, लेकिन कई बार गेंदबाज भी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं। इसी तरह की छाप पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी छोड़ी है। वह IPL इतिहास के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले अनकैप्ड गेंदबाज हैं।

रिकॉर्ड

हर्षल ने 2021 में अनकैप्ड गेंदबाज के रूप में चटकाए थे 32 विकेट

हर्षल ने IPL के 2021 संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से एक अनकैप्ड गेंदबाज के रूप में खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए थे। सूची में युजवेंद्र चहल (23, 2015) दूसरे, उमरान मलिक (22, 2022) तीसरे, श्रीनाथ अरविंद (21, 2011), सद्धार्थ कौल (21, 2018) और तुषार देशपांडे (21, 2023) संयुक्त रूप से चौथे और मोहित शर्मा (20, 2013) और श्रेयष गोपाल (20, 2019) संयुक्त रूप से 5वें नंबर पायदान पर काबिज हैं।

जानकारी

इस प्रदर्शन के बाद हर्षल को मिला था अंतरराष्ट्रीय टीम में डेब्यू का मौका

हर्षल को 2021 में किए गए अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भी भारत की टी-20 टीम में डेब्यू का मौका मिला था। उसके बाद उन्होंने 25 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए हैं। उनकी औसत 26.55 की और इकॉनमी 9.18 की रही है।

करियर

ऐसे हैं IPL में हर्षल के आंकड़े

IPL में हर्षल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 91 मैच की 89 पारियों में 111 सफलताएं अपने नाम की हैं। इस दौरान हर्षल की औसत 24.07 की और इकॉनमी 8.59 की रही है। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/27 विकेट का रहा है। उन्होंने IPL में 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग में हर्षल अब तक 236 रन भी बना चुके हैं।