Page Loader
IPL 2021: पाकिस्तान दौरे के बावजूद कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त हैं फ्रेंचाइजियां
सितंबर में शुरु होगा IPL का दूसरा चरण

IPL 2021: पाकिस्तान दौरे के बावजूद कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त हैं फ्रेंचाइजियां

लेखन Neeraj Pandey
Aug 05, 2021
08:24 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की घोषणा की है। इस सीरीज की घोषणा होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजियों की मुश्किलें बढ़ी हैं। दरअसल इस सीरीज और पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल आपस में टकरा रहा है। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक IPL की फ्रेंचाइजियां कीवी खिलाड़ियों के लीग के दूसरे चरण के लिए उपलब्ध रहने को लेकर आश्वस्त हैं।

IPL

IPL के लिए रिलीज किए जाएंगे कीवी खिलाड़ी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान केन विलियमसन समेत IPL में हिस्सा लेने वाले अन्य कीवी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा। एक फ्रेंचाइजी ऑफिशियल के मुताबिक, "हमें यही बताया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट IPL वाले खिलाड़ियों को रिलीज करेगी।" पाकिस्तान दौरे के लिए कीवी टीम की घोषणा जल्द हो सकती है। इस दौरे के लिए टॉम लाथम या टिम साउथी को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

जानकारी

इन कीवी खिलाड़ियों के पास है IPL कॉन्ट्रैक्ट

केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद), टिम साइफर्ट और लॉकी फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइट राइडर्स), जेम्स नीशाम, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने (मुंबई इंडियंस), काइल जेमिसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और मिचेल सैंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स)।

शेड्यूल

ऐसा है न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम

17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। वहीं सितंबर में 25, 26 व 29 और अक्टूबर में 1 और 3 तारीख को टी-20 मैच खेले जाएंगे। बता दें न्यूजीलैंड की टीम 18 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने जाएगी।

बांग्लादेश दौरा

सितंबर में ही बांग्लादेश का भी दौरा करेगी न्यूजीलैंड

बांग्लादेश क्रिकेट टीम सितंबर के महीने में पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार की इस खबर की पुष्टि की है। टी-20 विश्व कप की तैयारियों के तहत दोनों देशों के लिए यह महत्वपूर्ण सीरीज होगी। BCB द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 24 अगस्त को ढाका पहुंचेगी। दोनों देशों के बीच 1 से 10 सितंबर तक टी-20 सीरीज खेली जाएगी।