CSK और MI के बीच हुए सभी फाइनल्स पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है और इसमें टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के सामने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स होगी और दोनों ही टीमें अपना चौथा खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। एक नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के सभी फाइनल मुकाबलों पर।
IPL फाइनल्स में MI के पास है CSK पर 2-1 की बढ़त
IPL फाइनल्स में MI के पास CSK पर बढ़िया बढ़त है। दोनों टीमों के बीच खेले गए तीन फाइनल्स में से दो बार मुंबई ने जीत हासिल की है। CSK ने 2010 में फाइनल जीता था जो उनका पहला IPL खिताब भी था।
तेंदुलकर की टीम के खिलाफ चेन्नई ने हासिल की जीत
IPL 2010 का फाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। CSK ने 67 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सुरेश रैना (57*) की बदौलत टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई के लिए सचिन तेंदुलकर और अभिषेक नायर ने दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर भी उन्हें मुकाबला 22 रनों से हारना पड़ा।
ईडन में MI के गेंदबाजों ने मचाई कहर
2013 में ईडन गार्डन में खेला गया फाइनल मुकाबला काफी करीबी रहा था जिसमें गेंदबाजों ने अपनी चमक बिखेरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 16 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। अंबाती रायुडु (37) और केरान पोलार्ड (60*) की बदौलत MI ने 148 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी CSK को MI के गेंदबाजों ने बुरी तरह परेशान किया। धोनी की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद CSK 125 रन ही बना सकी।
MI ने CSK को बुरी तरह रौंदा
2015 का फाइनल भी कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला गया था और MI ने आराम के साथ जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 202 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। लेंडल सिमंस (68) और रोहित शर्मा (50) ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी। CSK को आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। धोनी की टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 41 रनों से मुकाबला हार गए।
IPL 2019 फाइनल के लिए फेवरिट है MI
इस सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं और MI ने तीनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। MI के पास इस मुकाबले के लिए मानसिक बढ़त है और वे हैदराबाद में डिफेंडिंग चैंपियंस को हरा सकते हैं।