IPL 2024 फाइनल: KKR और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। फाइनल खेलने के लिए 2 टीमें तैयार हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 26 मई को इस महामुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है। SRH ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराया था, जबकि KKR ने SRH को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
SRH के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी
IPL के इतिहास में KKR और SRH के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से SRH को सिर्फ 9 में जीत मिली है और KKR ने 18 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में KKR को जीत मिली है। ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। IPL 2023 में 1 मैच SRH ने जीता था और 1 में KKR को जीत मिली थी।
SRH के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
SRH के राहुल त्रिपाठी ने KKR के खिलाफ 12 मुकाबले खेले हैं। इसकी 12 पारियों में उन्होंने 31.91 की औसत और 160.26 की स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा है। मयंक अग्रवाल ने 17 मैच में 124.54 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन रहा है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 29 मैच में 32 विकेट झटके हैं।
KKR के इन खिलाड़ियों को रहा है कमाल का प्रदर्शन
नितीश राणा ने SRH के खिलाफ 16 मैच में 34.12 की औसत और 136.84 की स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। मनीष पांडे ने SRH के खिलाफ 14 मैच की 14 पारियों में 118.18 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं। आंद्रे रसेल ने SRH के खिलाफ 17 मैच में 20 विकेट झटके हैं। सुनील नरेन के नाम 24 मैच में 13 विकेट है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां KKR ने 14 मुकाबले खेले हैं। उन्हें सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है। SRH ने यहां 11 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में टीम को जीत और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है।