IPL: राशिद खान के खिलाफ कैसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
KKR के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने मौजूदा सीजन में बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेली हैं ा अगले मैच में उनके सामने राशिद खान जैसे बड़े स्पिनर रहने हैं, जो कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
आइए जानते हैं राशिद के खिलाफ कैसा रहा है रसेल का प्रदर्शन।
आंकड़े
रसेल का IPL करियर और राशिद के खिलाफ प्रदर्शन
आंद्रे रसेल ने IPL में 91 मैचों में 30.30 की औसत के साथ 1,879 रन बनाए हैं। इसके अलावा रसेल ने 78 विकेट भी हासिल किए हैं।
रसेल ने भले ही बड़े-बड़े गेंदबाजों की पिटाई की हो लेकिन राशिद के सामने वह ज्यादा सफल नहीं हो सके हों।
cricketpedia के मुताबिक अब तक राशिद के खिलाफ रसेल ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए हैं। इस बीच राशिद ने दो बार उनका विकेट लिया है।
आंकड़े
राशिद का IPL करियर और कोलकाता के खिलाफ प्रदर्शन
राशिद ने IPL में अब तक खेले 82 मैचों में 20.92 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से कम (6.35) रहा है। वह लीग में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं।
KKR के खिलाफ राशिद ने 12 मैचों में 6.69 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
IPL 2022
मौजूदा सीजन में राशिद और रसेल का प्रदर्शन
इस सीजन राशिद ने अब तक छह मैचों में 6.66 के इकॉनमी रेट से केवल छह विकेट लिए हैं। भले ही वह सीजन में ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सके हों लेकिन वह सभी मैचों में किफायती रहे हैं।
दूसरी तरफ रसेल ने सात मैचों में 44.75 की औसत से 179 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 24.66 की औसत से छह विकेट ले लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राशिद टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में 317 मैचों में 441 विकेट ले चुके हैं। केवल ड्वेन ब्रावो (583) और इमरान ताहिर (451) ने ही उनसे अधिक विकेट लिए हैं।