
IPL में कैसा रहा है विलियमसन और फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 54वें मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा।
इस मुकाबले में सबकी नजरें दोनों टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन में भी रहेंगी। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए अब तक मौजूदा सीजन ठीक-ठाक रहा है। दूसरी तरफ केन विलियमसन का बल्ला अब तक खामोश रहा है।
इस बीच दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
डु प्लेसिस
शानदार रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर
IPL करियर में डु प्लेसिस ने 111 मैचों में 34.22 की औसत और 130.98 के स्ट्राइक रेट के साथ 3,291 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने अब तक 24 अर्धशतक लगाए हैं। वह लीग में 296 चौकों और 107 छक्के लगा चुके हैं।
IPL 2021 में डु प्लेसिस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 45.21 की औसत से 633 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 95* के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी लगाए थे।
विलियमसन
बेहतरीन रहा है विलियमसन का IPL करियर
2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले विलियमसन ने अब तक 73 मैच में 37.21 की औसत और 126.84 की स्ट्राइक रेट से 2,084 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 89 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 18 अर्धशतक भी लगा लिए हैं।
IPL 2021 में विलियमसन ने 10 मैचों में 44.33 की औसत के साथ 266 रन बनाए थे। पिछले सीजन में उन्होंने दो अर्धशतक अपने नाम किए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
केन विलियमसन SRH की ओर से एक बार चैंपियन (IPL 2016) बन चुके हैं। उस सीजन में SRH की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने की थी। दूसरी तरफ डु प्लेसिस चार बार CSK की ओर से खिताब जीत चुके हैं।
कप्तानी
ऐसी रही है दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी
विलियमसन ने अब तक लीग में 43 मैचों में कप्तानी है और अपनी टीम को 21 मैचों में जीत दिलाई है। उनके नेतृत्व में 22 मैचों में टीम ने शिकस्त झेली है।
दूसरी तरफ डु प्लेसिस ने अब तक 10 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम ने चार मैच जीते हैं। उनकी अगुआई में चार मैचों में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
IPL 2022
मौजूदा सीजन में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बल्ले से विलियमसन के लिए मौजूदा सीजन अब तक अच्छा नहीं बीता है। उन्होंने फिलहाल 10 मैचों में 22.11 की औसत और 96.14 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं।
इसी तरह डु प्लेसिस ने IPL 2022 में अब तक 11 मैचों में 28.73 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक अपने नाम किए हैं।