
IPL की ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़ रुपये तक पहुंची, इन टीमों को हुआ बंपर फायदा
क्या है खबर?
एक तरफ जहां भारत में मंदी का दौर चल रहा है, ऑटोमोबाइल सेक्टर ठप सा पड़ा है, यहां तक कि GDP में भी गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ब्रांड वैल्यू में इज़ाफा हुआ है।
IPL की ब्रांड वैल्यू 2019 में सात प्रतिशत बढ़कर 6.8 अरब डालर यानी 47,500 करोड़ रुपये हो गई है।
इस लीग की मुंबई और चेन्नई फ्रेंचाइजी तेजी से ऊपर बढ़ी है।
जानिए पूरी खबर।
ब्रांड वैल्यू
KKR और RCB को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान- रिपोर्ट
बता दें कि IPL की ब्रांड वैल्यू में इज़ाफे की रिपोर्ट 'डफ एंड फेल्प्स' कंसलटेंसी फर्म ने दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लीग की ब्रांड वैल्यू में सात प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है।
कंपनी ने गुरूवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि अभिनेता शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और विवादों से घिरे विजय माल्या की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी की कीमत में आठ प्रतिशत की कमी आई है।
रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस है सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम
बता दें कि IPL के इतिहास में चार बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (MI) की कीमत में 8.5 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है। MI की टोटल ब्रांड वैल्यू अब 809 करोड़ रुपये की हो गई है।
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस IPL की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम बन गई है।
वहीं इंडिया सीमेंट्स की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कीमत में 13.1 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है और अब उसकी ब्रांड वैल्यू 732 करोड़ रुपये की है।
कीमत
राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू में भी आई गिरावट
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कीमत में 8.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। DC की ब्रांड वैल्यू अब 374 करोड़ रुपये की हो गई है।
वहीं RCB और KKR के साथ-साथ मीडिया मुगल मर्डोक परिवार की राजस्थान रॉयल्स (RR) की ब्रांड वैल्यू में भी कमी आई है।
RR की कीमत पिछले साल 284 करोड़ रुपये थी, वहीं इस साल अब उसकी कीमत 271 करोड़ रुपये ही रह गई है।
जानकारी
2008 में हुई थी IPL की शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में खेली जाने वाली पेशेवर टी-20 लीग है। इस लीग का आयोजन हर साल अप्रैल और मई में होता है।
इस लीग में फिलहाल आठ टीमें हिस्सा लेती हैं, लेकिन कुछ सीज़न में 10 टीमों ने भी हिस्सा लिया है।
बता दें कि इस लीग का आगाज़ 2008 में हुआ था, जिसे राजस्थान रायल ने जीता था, वहीं इस लीग के पिछले संस्करण का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था।