IPL 2025 नीलामी: वाशिंगटन सुंदर को 3.20 करोड़ रुपये में इस टीम ने खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को 3.20 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस (GT) ने खरीदा है। उन्हें 25 नवंबर की बड़ी नीलामी में खरीदा गया। सुंदर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी। अभी यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा है। ऐसे में GT ने बहुत कम पैसों में सुंदर को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। IPL 2024 में सुंदर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का हिस्सा थे।
कैसा रहा है सुंदर का IPL करियर?
SRH के अलावा सुंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी IPL में खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 60 मुकाबले खेले हैं। इसकी 58 पारियों में 35.81 की औसत से 37 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा है। सुंदर ने अपने IPL करियर में 7.54 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में उन्होंने 116.30 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। IPL 2025 में सुंदर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
GT ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
नीलामी से पहले GT ने राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ GT ने शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। गिल टीम के कप्तान बने रहेंगे। फ्रेंचाइजी ने डेविड मिलर के रूप में बड़े खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। आशीष नेहरा भी टीम के कोच बने रहेंगे।