IPL 2025 नीलामी: रसिख डार सलाम को 6 करोड़ रुपये में किस टीम ने खरीदा?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में भारत के युवा तेज गेंदबाज रसिख डार सलाम को 6 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खरीदा है।
इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया हुआ था।
IPL 2024 में यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम हिस्सा था। राशिक को IPL 2025 के लिए DC ने रिटेन नहीं किया था। DC ने RTM का इस्तेमाल करने की सोची, लेकिन बात नही बनी।
करियर
कैसा रहा है रासिख का IPL करियर?
रासिख DC के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 37.66 की औसत और 10.43 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/34 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 28 मैच में 23.25 की औसत से 35 विकेट लिए हैं।
जम्मू कश्मीर का यह खिलाड़ी IPL 2025 में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा।
ट्विटर पोस्ट
RCB के लिए खेलेंगे रासिख
R in Rasikh stands for Raftaar! 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 24, 2024
Straight from the Jammu and Kashmir, ready to freeze the opposition with his icy pace, Rasikh Dar is #NowARoyalChallenger! 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/kVOnD2isZK