IPL 2025 नीलामी: डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कितने करोड़ रुपये में खरीदा?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर को 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा है। इस स्टार खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया हुआ था। IPL 2024 में यह खिलाड़ी गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम का हिस्सा था। इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था और इनके लिए RTM का इस्तेमाल भी नहीं किया।
कैसा रहा है मिलर का IPL करियर?
मिलर IPL के अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं। वह साल 2012 से यह लीग खेलते आ रहे हैं। GT के अलावा वह पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 130 मुकाबले खेले हैं और 36.09 की औसत से 2,924 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 139.23 की रही है। उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। IPL 2025 में मिलर अपने अनुभव से टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
इन खिलाड़ियों को LSG ने किया है रिटेन
नीलामी से पहले LSG ने निकोलस पूरन को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ LSG ने रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव(11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान(4 करोड़ रुपये) और आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। दिलचस्प रूप से LSG ने अपने कप्तान केएल राहुल को ही रिलीज कर दिया था, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरन टीम के कप्तान बन सकते हैं।