IPL 2023 नीलामी: दुनियाभर की लीग में धूम मचाने वाले डेविड मलान को नहीं मिला खरीददार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए शुक्रवार को कोच्चि में नीलामी का आयोजन हुआ। इंग्लैंड के टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज डेविड मलान को नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। वह आखिरी बार लीग में 2021 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। IPL 2021 के लिए हुई नीलामी में उन्हें PBKS ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया था।
मलान का IPL और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
मलान ने अपने IPL करियर में अब तक केवल एक मैच (बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2021) खेला है, जिसमें उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए हैं। इस लीग में वे केवल एक चौका जमाने में कामयाब रहे हैं। मलान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 55 मैचों में 38.84 की औसत से 1,748 रन बनाए हैं। 135.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं।
इस खबर को शेयर करें