IPL 2024: आंद्रे रसेल 100 विकेट और 2,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। RCB की पारी के दौरान अपना दूसरा विकेट लेते ही उनके IPL में 100 विकेट पूरे हो गए। इसके साथ ही वह इस लीग में 100 विकेट लेने और 2,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
रसेल यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
जैसा कि बताया गया है रसेल IPL में 100 विकेट और 2,000 रन का डबल पूरा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, वह लीग में ऐसा करने वाले कुल दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हासिल की है। जडेजा के नाम इस लीग में अब तक 2,724 रन और 152 विकेट हो गए हैं। उन्होंने IPL 2023 में ही अपने 150 विकेट पूरे किए थे।
2014 से KKR के लिए खेल रहे हैं रसेल
रसेल लगभग एक दशक से IPL में KKR के लिए खेल रहे हैं और टीम के मैच विजेता खिलाड़ियों में शामिल है। दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ 2 सीजन बिताने के बाद वह 2014 में KKR में शामिल हुए थे। कठिन परिस्थितियों में अकेले दम पर मैच जिताने की उनकी क्षमता KKR के लिए वरदान रही है। रसेल ने इस लीग में अपने 114वें मुकाबले में 100 विकेट पूरे किए हैं। रजत पाटीदार (3) उनका 100वां शिकार बने।
KKR के लिए दूसरा सबसे ज्यादा IPL विकेट
रसेल ने अपने पहले 2 सीजन में केवल एक ही विकेट लिया था। IPL में KKR के लिए विकेट के मामले में वह सिर्फ सुनील नरेन से पीछे हैं। नरेन ने इस टीम के लिए अब तक 165 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
IPL 2024 में रसेल की शानदार शुरुआत
रसेल ने IPL 2024 सीजन की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले मैच में 25 गेंदों में 64* रन की मैच विजयी पारी खेली थी। गेंद से रसेल ने दो ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे। RCB के खिलाफ इस मैच में भी उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 बड़ी सफलताएं हासिल की है।उनके अब 114 मैचों में 24.05 की औसत से 100 विकेट हो गए हैं।